सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Jewelry worth two and a half lakh rupees was looted from a jewelry shop in Loharauli market.

Sant Kabir Nagar News: लोहरौली बाजार में ज्वेलरी की दुकान से ढाई लाख का जेवर लूटा

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:27 AM IST
विज्ञापन
Jewelry worth two and a half lakh rupees was looted from a jewelry shop in Loharauli market.
लोहरौली बाजार में लूट के बाद तमंचा लेकर भागता युवक
विज्ञापन
लोहरौली (संतकबीरनगर)। दुधारा क्षेत्र के लोहरौली बाजार में बुधवार की देर शाम मीना देवी नाम की महिला की ज्वेलरी की दुकान में लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। शाम साढ़े पांच बजे दुकान में पहुंचे युवक ने तमंचा दिखाकर मीना को धमकाया और करीब ढाई लाख रुपये कीमत का सोने का झाला लेकर भाग निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीम ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
Trending Videos

दुधारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीएम सिटी मार्ग पर स्थित लोहरौली बाजार में मीना देवी की प्रकाश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मीना ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह दुकान पर बैठीं थीं। इसी दौरान एक युवक पहुचा और झाला दिखाने के लिए कहा। उसे सोने का झाला दिखाया गया। मीना ने बताया कि 17.4 ग्राम वजन वाले झाले की कीमत करीब ढाई लाख रुपये थी। युवक ने झाला देखा और इसके बाद उसने तमंचा निकाल लिया। मीना का कहना है कि युवक ने उन्हें धमकाया कि शोर मचाया तो गोली मार दूंगा। इससे मीना डर गईं और चुप बैठीं रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद युवक झाला लेकर दुकान से निकल गया। मीना जब दुकान से निकलीं तब तक युवक भाग निकला था। इसके बाद मीना ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लूट की वारदात की जानकारी के बाद बाजार में सनसनी फैल गई। इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। लूट की वारदात की जानकारी के बाद एसओ दुधारा अरविंद शर्मा मौके पर पहुचे। इसके बाद एएसपी सुशील कुमार सिंह और सीओ अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी कराकर जांच शुरू कर दी। दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए लेकिन युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

लोहरौली बाजार में लूट के बाद तमंचा लेकर भागता युवक

लोहरौली बाजार में लूट के बाद तमंचा लेकर भागता युवक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed