{"_id":"69558d0c2aa253ab5304e926","slug":"the-common-service-center-has-been-completed-and-it-will-provide-convenience-to-the-people-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143695-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: काॅमन सर्विस सेंटर का निर्माण पूरा, लोगों को मिलेगी सहूलियत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: काॅमन सर्विस सेंटर का निर्माण पूरा, लोगों को मिलेगी सहूलियत
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:22 AM IST
विज्ञापन
सेमरियावां ब्लाॅक पर बना कॉमन सर्विस सेंटर-संवाद
विज्ञापन
सेमरियावां। सेमरियावां ब्लाक परिसर में छह वर्षों से बन रहे कामन सर्विस सेंटर का निर्माण कार्य पांच साल में पूरा कर कार्यदायी संस्था ने विभाग को हैंड ओवर कर दिया है। नए साल में कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन शुरू होने के की उम्मीद जगी है। सरकारी अभिलेखों के लिए लंबी भाग-दौड़ से मुक्ति मिल जाएगी। सारे अभिलेख एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे। लोगों को सहूलियत मिलने की उम्मीद जगी है।
अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विभागीय योजनाओं का लाभ देने के लिए ग्राम स्तर पर सभी व्यवस्थाएं मुहैया करने की योजना बनाई है। शासन की मंशा रही कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जनपद के विभिन्न कार्यालयों की परिक्रमा से मुक्ति भी मिल सकेगी। इसके लिए शासन ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य आबादी वाले गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर संचालित करने के लिए मल्टी सेक्टोरल डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 700 वर्ग मीटर निशुल्क भूमि आवंटित करने को कहा गया।
इसी योजना के तहत सेमरियावां ब्लाक परिसर बीडीओ कार्यालय के ठीक पीछे की भूमि चिह्नित की गई। वक्फ वोर्ड निगम के अवर अभियंता विमलेश सिंह ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार से प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर के लिए 467 वर्ग मीटर में निर्माण कराया शुरू कराया। निर्माण कार्य कुछ माह चला। लगभग छह फीट दीवार खड़ी कर शेष कार्य कार्यदायी संस्था ने का अभाव बताकर भवन को अधूरा छोड़ दिया।
बजट मिलने के बाद अब जाकर कामन सर्विस सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब नए साल में कॉमन सर्विस सेंटर संचालित होने की उम्मीद जगी है। लोगों को एक छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। फुजैल नदवी, एजाज मुनीर, प्रधान अफजाल अहमद ने बताया कि क्षेत्र के पिछड़ेपन को देखते हुए सरकार का यह निर्णय सराहनीय है। इसी को लेकर यहां पर कामन सर्विस सेंटर का निर्माण कराया गया। जल्द ही सेंटर संचालित होने लगे लोगों को समय से सुविधाएं ही मिलनी शुरू हो जाएगी।
000000
काॅमन सर्विस सेंटर का संचालन होने से मिलेगा फायदा
-कॉमन सर्विस सेंटर से आय, जाति, निवास, खतौनी, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
Trending Videos
अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विभागीय योजनाओं का लाभ देने के लिए ग्राम स्तर पर सभी व्यवस्थाएं मुहैया करने की योजना बनाई है। शासन की मंशा रही कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जनपद के विभिन्न कार्यालयों की परिक्रमा से मुक्ति भी मिल सकेगी। इसके लिए शासन ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य आबादी वाले गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर संचालित करने के लिए मल्टी सेक्टोरल डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 700 वर्ग मीटर निशुल्क भूमि आवंटित करने को कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी योजना के तहत सेमरियावां ब्लाक परिसर बीडीओ कार्यालय के ठीक पीछे की भूमि चिह्नित की गई। वक्फ वोर्ड निगम के अवर अभियंता विमलेश सिंह ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार से प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर के लिए 467 वर्ग मीटर में निर्माण कराया शुरू कराया। निर्माण कार्य कुछ माह चला। लगभग छह फीट दीवार खड़ी कर शेष कार्य कार्यदायी संस्था ने का अभाव बताकर भवन को अधूरा छोड़ दिया।
बजट मिलने के बाद अब जाकर कामन सर्विस सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब नए साल में कॉमन सर्विस सेंटर संचालित होने की उम्मीद जगी है। लोगों को एक छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। फुजैल नदवी, एजाज मुनीर, प्रधान अफजाल अहमद ने बताया कि क्षेत्र के पिछड़ेपन को देखते हुए सरकार का यह निर्णय सराहनीय है। इसी को लेकर यहां पर कामन सर्विस सेंटर का निर्माण कराया गया। जल्द ही सेंटर संचालित होने लगे लोगों को समय से सुविधाएं ही मिलनी शुरू हो जाएगी।
000000
काॅमन सर्विस सेंटर का संचालन होने से मिलेगा फायदा
-कॉमन सर्विस सेंटर से आय, जाति, निवास, खतौनी, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
