सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Late at night, the sounds of "Happy New Year" echoed... they cut the cake and had a blast!

Sant Kabir Nagar News: देर रात गूंज उठा हैप्पी न्यू ईयर...केक काटा और मचाया धमाल

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Thu, 01 Jan 2026 02:29 AM IST
विज्ञापन
Late at night, the sounds of "Happy New Year" echoed... they cut the cake and had a blast!
बाजार में नए साल के लिए तैयार बुके व फूल-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। बुधवार की रात घड़ी की सुई जैसे ही रात 12 बजे पर पहुंची, हर तरफ हैप्पी न्यू ईयर... हैप्पी न्यू ईयर की गूंज सुनाई देने लगी। पटाखे छूटने लगे। डीजे की धुन पर युवा मस्ती में झूम उठे। इस दौरान पुलिस भी सतर्क रही। कुछ लोगों ने घरों में रहकर नए साल का स्वागत किया। नव वर्ष को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बरती। पुलिस टीम पूरी रात पेट्रोलिंग करती रही।
Trending Videos

बुधवार को खलीलाबाद शहर समेत कई स्थानों पर देर रात लोग नए साल का स्वागत करते दिखे। फोन व मैसेज करना शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दौड़ने लगे। कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात तक लोगों ने साल 2024 को अलविदा कहा और नए साल 2025 का स्वागत किया। कई जगहों पर डीजे बजाकर युवा झूमते नजर आए। शहर के नगर पालिका के समीप युवाओं ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया। जहां पर अब्दुल्ला खां, शबाना खान, अलमन, अलीजा, सहला ने केक काटकर एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

शहर में फूलों की दुकानें सजी रहीं। मुखलिसपुर में फूलों का गुलदस्ता पहुंचे दिलीप अग्रहरी, विकास गुप्ता, बजरंगी लाल विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, सूरज मिश्र, अजय कुमार आदि कहना था कि बृहस्पतिवार की सुबह ही शुभचिंतकों के घर जाकर नए साल की बधाई देनी है। वह भगवान के दर्शन करने के बाद शुभचिंतकों को बधाई देंगे।
0
मगहर में युवा व बच्चे करेंगे मस्ती
नए साल पर बच्चे और युवा वर्ग मगहर में जाकर मस्ती करेंगे। वहां पर खिचड़ी मेला की तैयारियों के लिए लगे झूले व अन्य मनोरंजन के साधन पर मौज मस्ती करेंगे। बच्चों ने अपने अभिभावकों को इसके लिए मना भी लिया है। इसके साथ ही गोरखपुर के रामगढ़ताल, चिड़िया घर आदि भी जाने की तैयारी है। वही कुछ लोग मीट से संबंधित दावत के लिए तरकुलहा देवी जाने की तैयारी की है। इसके लिए पहले से वहां के दुकानदारों को ऑर्डर भी दे दिया है क्योंकि नए साल पर वहां पर काफी भीड़ होती है। ऐसे में पहले से ही आर्डर देना सही होता है।
0
बुके और गुलाब के फूलों की रही डिमांड

नए साल के स्वागत के लिए लोग शहर में सजे फूलों की दुकानों पर खरीदारी करते रहे। इसमें बुके और गुलाब के फूल की डिमांड ज्यादा थी। दुकानदार दिनेश ने बताया कि बुके की डिमांड ज्यादा है। पहले से लोगों ने बुकिंग कराई है। ग्राहक की डिमांड के अनुसार ही उन्हें फूल दिया जा रहा है। इसके साथ ही बुके तैयार हो रही है। रात तक काम चलेगाद्ध।
0

डीएम और एसपी ने दी नववर्ष की बधाई

संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार व एसपी संदीप कुमार मीना ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपदवासियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने जनपदवासियों के सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की मंगल कामना की है। डीएम ने कहा कि लोग नया साल मिलजुल कर मनाए।

बाजार में नए साल के लिए तैयार बुके व फूल-संवाद

बाजार में नए साल के लिए तैयार बुके व फूल-संवाद

बाजार में नए साल के लिए तैयार बुके व फूल-संवाद

बाजार में नए साल के लिए तैयार बुके व फूल-संवाद

बाजार में नए साल के लिए तैयार बुके व फूल-संवाद

बाजार में नए साल के लिए तैयार बुके व फूल-संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed