{"_id":"697bb65f55fd9df17b0d067c","slug":"ncc-cadets-organised-a-traffic-awareness-rally-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-145160-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: एनसीसी कैडेटों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: एनसीसी कैडेटों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर में बृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत एनसीसी कैडेटों ने यातायात जागरूकता रैली निकाली। एचआर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों को एआरटीओ प्रियंवदा सिंह एवं प्रभारी यातायात परमहंस यातायात नियम का पालन करने के लिए शपथ दिलाई।
जागरूकता रैली एचआर इंटर कॉलेज से निकलकर बरदहिया, गोला बाजार होते हुए एनसीसी प्रांगण में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से आमजन को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। रैली के दौरान पोस्टर, बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।
एआरटीओ प्रियंवदा सिंह ने कहा कि यातायात नियम का पालन कर सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है और बहुमूल्य मानव जीवन की रक्षा संभव है। प्रभारी यातायात परमहंस ने कहा कि पुलिस पुलिस की तरफ से भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बराबर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा, एनसीसी कैप्टन डाॅ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी पुनीत कुमार त्रिपाठी, एसआई सुरेंद्र यादव, हेडकांस्टेबल सुरेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल टिंकू पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
जागरूकता रैली एचआर इंटर कॉलेज से निकलकर बरदहिया, गोला बाजार होते हुए एनसीसी प्रांगण में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से आमजन को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। रैली के दौरान पोस्टर, बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआरटीओ प्रियंवदा सिंह ने कहा कि यातायात नियम का पालन कर सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है और बहुमूल्य मानव जीवन की रक्षा संभव है। प्रभारी यातायात परमहंस ने कहा कि पुलिस पुलिस की तरफ से भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बराबर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा, एनसीसी कैप्टन डाॅ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी पुनीत कुमार त्रिपाठी, एसआई सुरेंद्र यादव, हेडकांस्टेबल सुरेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल टिंकू पांडेय आदि उपस्थित रहे।
