{"_id":"697bcc6fb8af0fee720d805b","slug":"nirgun-tridhara-bhakti-utsav-was-organized-in-a-grand-manner-in-maghar-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145191-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: मगहर में निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव का हुआ भव्य आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: मगहर में निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव का हुआ भव्य आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:39 AM IST
विज्ञापन
संत कबीर अकादमी मगहर में निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव में पुरस्कृत बच्चे-स्रोत आयोजक
विज्ञापन
मगहर। संत कबीर अकादमी मगहर (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कलात्मक कार्यक्रमों की एक समृद्ध श्रृंखला का आयोजन संत कबीर अकादमी, मगहर के परिसर में किया जा रहा है। कार्यक्रमों के अंतर्गत मगहर विभिन्न स्कूलों के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर संत कबीर जी पर आधारित चित्रकला, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उक्त कार्यक्रम के क्रम में 30 जनवरी को विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी, जिनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में कबीर निर्गुण गायन, नृत्य नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण होंगी।
कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले प्रमुख कलाकारों में पद्मश्री स्वामी जीसीडी भारती, देवेंद्र दास ताना-बाना ग्रुप (वाराणसी), रामचंद्र दास (मगहर), सुरभि जैन (वाराणसी) तथा रूप सिंह (राजस्थान) शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त शोभा यात्रा एवं मंच प्रस्तुतियों के अंतर्गत बृजभान मारावी (वाराणसी), बरखा सिंह (मथुरा), अंकिता बाजपेयी (लखनऊ) तथा सुनील (गाजीपुर) द्वारा अपनी कलात्मक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
Trending Videos
उक्त कार्यक्रम के क्रम में 30 जनवरी को विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी, जिनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में कबीर निर्गुण गायन, नृत्य नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले प्रमुख कलाकारों में पद्मश्री स्वामी जीसीडी भारती, देवेंद्र दास ताना-बाना ग्रुप (वाराणसी), रामचंद्र दास (मगहर), सुरभि जैन (वाराणसी) तथा रूप सिंह (राजस्थान) शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त शोभा यात्रा एवं मंच प्रस्तुतियों के अंतर्गत बृजभान मारावी (वाराणसी), बरखा सिंह (मथुरा), अंकिता बाजपेयी (लखनऊ) तथा सुनील (गाजीपुर) द्वारा अपनी कलात्मक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
