{"_id":"68c9ae325424aa198c0d6b05","slug":"pb-girls-students-overall-champion-in-yoga-competition-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-138492-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: योग प्रतियोगिता में पीबी गर्ल्स की छात्राएं ओवर ऑल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: योग प्रतियोगिता में पीबी गर्ल्स की छात्राएं ओवर ऑल चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संतकबीरनगर। पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज खलीलाबाद में मंगलवार को जनपदीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन संवर्गो में हुई। असमें ओवरआल पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज चैंपियन हुआ।
प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेडिसनल में पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज की नंदिनी व जीजीआईसी की गौरी का प्रदर्शन बेहतर रहा। वहीं आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में पीबी गर्ल्स इंटर काॅलेज की शालू मौर्य, नंदिनी प्रथम व जीजीआईसी की सुरूचि द्वितीय स्थान पर रही। रिदमिक प्रतियोगिता में पीबी गर्ल्स इंटर काॅलेज की मुस्कान और आंचल प्रथम रही।
निर्णायक के रूप में शिक्षिका ऋचा श्रीवास्तव, शगुफ्ता परवीन और मधु रही। इससे पूर्व प्रबंधक पवन कुमार छापड़िया ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सुमिता सिन्हा, सविता यादव, ऊषा वर्मा, अनुराधा चौधरी, वंदना यादव, किरन बाला, राजमनी, शबीना बानो, संध्या, शैल त्रिपाठी, अल्का श्रीवास्तव, अजीत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेडिसनल में पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज की नंदिनी व जीजीआईसी की गौरी का प्रदर्शन बेहतर रहा। वहीं आर्टिस्टिक प्रतियोगिता में पीबी गर्ल्स इंटर काॅलेज की शालू मौर्य, नंदिनी प्रथम व जीजीआईसी की सुरूचि द्वितीय स्थान पर रही। रिदमिक प्रतियोगिता में पीबी गर्ल्स इंटर काॅलेज की मुस्कान और आंचल प्रथम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्णायक के रूप में शिक्षिका ऋचा श्रीवास्तव, शगुफ्ता परवीन और मधु रही। इससे पूर्व प्रबंधक पवन कुमार छापड़िया ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सुमिता सिन्हा, सविता यादव, ऊषा वर्मा, अनुराधा चौधरी, वंदना यादव, किरन बाला, राजमनी, शबीना बानो, संध्या, शैल त्रिपाठी, अल्का श्रीवास्तव, अजीत पाण्डेय आदि मौजूद रहे।