सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Do not start new traditions during festivals: DM

त्योहारों में नई परंपरा की न करें शुरूआत : डीएम

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Wed, 17 Sep 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
Do not start new traditions during festivals: DM
विज्ञापन
संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक हुई।इसमें आगामी नवरात्रि पर्व, दुर्गा पूजा व दशहरा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीएम ने कहा कि बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हर हाल में समय से पहले सुनिश्चित कर लें। किसी भी नई परम्परा की शुरूआत न होने दिया जाए।
loader
Trending Videos

उन्होंने कहा कि जिले में त्योहारों को मनाए जाने की गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस परंपरा का निर्वहन करते हुए त्योहारों को शांति, सौहार्द एवं आनंद के वातावरण में आपसी भाई चारे एवं एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए परंपरागत तरीके से मनाएं। उन्होंने नवरात्रि के दौरान बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों के आस-पास एवं मूर्ति विसर्जन के रास्तों पर विशेष रूप से मौके का निरीक्षण कर ढीले एवं लटके हुए विद्युत तारों को ठीक करा दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित सभी सबडिवीजन अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा में दुर्गा पंडालों की स्थापना से लेकर विसर्जन तक व्यवस्थाओं के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी।
उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा न रखें। डीजे की ऊंचाई ज्यादा और ध्वनि पर विशेष तौर पर ध्यान रखें। पर्याप्त पुलिस बल एवं सोशल मीडिया टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी। शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

इस दौरान एडीएम न्यायिक चंद्रेश कुमार सिंह, सीडीओ जयकेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, नुरूज्जमा अंसारी, अवधेश सिंह, एसडीएम खलीलाबाद अरूण कुमार, एसडीएम मेंहदावल संजीव राय, एसडीएम धनघटा डाॅ. सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed