{"_id":"68c9ae798c90398f3f0de009","slug":"ozone-layer-protects-the-earth-from-various-harmful-effects-dr-vijay-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-138484-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"पृथ्वी को विभिन्न हानिकारक प्रभावों से बचाती है ओजोन परत : डॉ. विजय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पृथ्वी को विभिन्न हानिकारक प्रभावों से बचाती है ओजोन परत : डॉ. विजय
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर भूगोल विभाग के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के 30 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से ओजोन परत में क्षरण के कारणों एवं इसके संरक्षण के प्रयासों को रेखांकित करने का प्रयास किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित डॉ. विजय कुमार मिश्र ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी के लिए एक ऐसा आवरण है जो पृथ्वी को विभिन्न हानिकारक प्रभावों से बचाती है। ओजोन परत पृथ्वी की छत की तरह है। इस अवसर पर भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह गौतम ने कहा कि ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। इसीलिए इसके व्यापक महत्त्व को देखते हुए 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की घोषणा की।
इसका उद्देश्य ओजोन परत के महत्त्व के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना और उसके संरक्षण के लिए प्रयास करना है। निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज कुमार मिश्र एवं डॉ. मनोज वर्मा ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाएं गए पोस्टर की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा अवलोकन किया गया।

Trending Videos
पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित डॉ. विजय कुमार मिश्र ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी के लिए एक ऐसा आवरण है जो पृथ्वी को विभिन्न हानिकारक प्रभावों से बचाती है। ओजोन परत पृथ्वी की छत की तरह है। इस अवसर पर भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह गौतम ने कहा कि ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। इसीलिए इसके व्यापक महत्त्व को देखते हुए 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसका उद्देश्य ओजोन परत के महत्त्व के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना और उसके संरक्षण के लिए प्रयास करना है। निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज कुमार मिश्र एवं डॉ. मनोज वर्मा ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाएं गए पोस्टर की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा अवलोकन किया गया।