{"_id":"697bb5eda36153ad1f09be2f","slug":"photo-of-fraudster-who-fled-with-gold-worth-rs-3-lakh-found-police-trying-to-identify-him-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-145148-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: तीन लाख का सोना लेकर भागे टप्पेबाज का मिला फोटो, पहचान में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: तीन लाख का सोना लेकर भागे टप्पेबाज का मिला फोटो, पहचान में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के पौली बाजार में चार दिन पूर्व ज्वैलरी की दुकान से तीन लाख रुपये कीमत का सोने के जेवरात लेकर भागे टप्पेबाजों में एक का स्पष्ट फोटो सीसीटीवी फुटेज से निकालकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। दूसरे का फोटो स्पष्ट नहीं होने से पुलिस को मुश्किल हो रही है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। एसपी की तरफ से मामले के अनावरण के लिए एसओजी और सर्विंलास टीम को भी लगा दिया गया है। इस वारदात से व्यापारियों में आक्रोश है।
पौली बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी गंगेश ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 24 जनवरी को वह अपने सर्राफा के दुकान पर पिता त्रिपुरारी को बैठा करके कहीं काम से चले गए थे। दोपहर करीब 12:30 बजे टप्पेबाज ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और 21 ग्राम सोने का झाला निकलवा कर देखने लगे। दो लोग उनके पिता को बातों में उलझाए रखा और तीसरा सोने का झाला लेकर भाग गया। उसके बाद दोनों भी भाग चले।
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें आरोपितों का चेहरा साफ नहीं आ रहा था। काफी प्रयास के बाद पुलिस एक आरोपी का फोटो साफ करा लिया है। दूसरे का फोटो स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक आरोपी का फोटो सरकुलेट किया है।
-
धनघटा पुलिस पूरे मामले का बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। सर्विलांस व एसओजी टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। -अभयनाथ मिश्र, सीओ, धनघटा
Trending Videos
पौली बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी गंगेश ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 24 जनवरी को वह अपने सर्राफा के दुकान पर पिता त्रिपुरारी को बैठा करके कहीं काम से चले गए थे। दोपहर करीब 12:30 बजे टप्पेबाज ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और 21 ग्राम सोने का झाला निकलवा कर देखने लगे। दो लोग उनके पिता को बातों में उलझाए रखा और तीसरा सोने का झाला लेकर भाग गया। उसके बाद दोनों भी भाग चले।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें आरोपितों का चेहरा साफ नहीं आ रहा था। काफी प्रयास के बाद पुलिस एक आरोपी का फोटो साफ करा लिया है। दूसरे का फोटो स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक आरोपी का फोटो सरकुलेट किया है।
-
धनघटा पुलिस पूरे मामले का बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। सर्विलांस व एसओजी टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। -अभयनाथ मिश्र, सीओ, धनघटा
