{"_id":"63b5ba2c5203457e341e3e07","slug":"son-died-three-hours-after-mother-s-death-khalilabad-news-gkp463216937","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: मां की मौत के तीन घंटे बाद बेटे ने तोड़ा दम, गांव में शोक की लहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: मां की मौत के तीन घंटे बाद बेटे ने तोड़ा दम, गांव में शोक की लहर
संवाद न्यूज एजेंसी, संतकबीरनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 05 Jan 2023 10:18 AM IST
सार
ग्रामीणों ने बताया कि अतुल अपनी मां राधिका देवी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इससे मां-बेटा हमेशा परेशान रहते थे। पिछले वर्ष अतुल की शादी हुई थी। पति की मौत से पीड़ित पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
विज्ञापन
बिड़हर घाट पर एक साथ जली मां बेटे की चिता।
- फोटो : KHALILABAD
विज्ञापन
विस्तार
महली क्षेत्र के छितही के सगड़वा पुरवा में एक महिला की बुधवार को अचानक मौत हो गई। महिला के क्रिया कर्म की तैयारी चल रही थी, उसी बीच पहले से बीमार चल रहे बेटे की मौत हो गई। एक ही परिवार में तीन घंटे के अंतराल में मां- बेटे की हुई मौत से गांव के लोग दहल गए।
छितही गांव के सगड़वा पुरवा निवासी 62 वर्षीय राधिका देवी पत्नी तीरथ की बुधवार सुबह अचानक तबीयत खराब हुई। जब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी करते, उसी बीच वृद्धा की मौत हो गई। परिजन वृद्धा के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पहले से बीमार चल रहे 23 वर्षीय बेटे अतुल की तबीयत बिगड़ी तो लोग उसे बस्ती ले गए। बस्ती पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई। तीन घंटे के अतराल में मां-बेटे की हुई मौत से पीड़ित के घर कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने बताया कि अतुल अपनी मां राधिका देवी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इससे मां-बेटा हमेशा परेशान रहते थे। पिछले वर्ष अतुल की शादी हुई थी। पति की मौत से पीड़ित पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। एक साथ मां-बेटे की अर्थी उठी तो पूरा गांव दहल उठा। देर शाम धनघटा क्षेत्र के बिडहर घाट पर मां-बेटे के शवों का अंतिम संस्कार हुआ।
Trending Videos
छितही गांव के सगड़वा पुरवा निवासी 62 वर्षीय राधिका देवी पत्नी तीरथ की बुधवार सुबह अचानक तबीयत खराब हुई। जब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी करते, उसी बीच वृद्धा की मौत हो गई। परिजन वृद्धा के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पहले से बीमार चल रहे 23 वर्षीय बेटे अतुल की तबीयत बिगड़ी तो लोग उसे बस्ती ले गए। बस्ती पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई। तीन घंटे के अतराल में मां-बेटे की हुई मौत से पीड़ित के घर कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि अतुल अपनी मां राधिका देवी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इससे मां-बेटा हमेशा परेशान रहते थे। पिछले वर्ष अतुल की शादी हुई थी। पति की मौत से पीड़ित पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। एक साथ मां-बेटे की अर्थी उठी तो पूरा गांव दहल उठा। देर शाम धनघटा क्षेत्र के बिडहर घाट पर मां-बेटे के शवों का अंतिम संस्कार हुआ।