{"_id":"6945a7cc132b6748d603a3f5","slug":"the-married-womans-body-was-found-hanging-in-the-room-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143052-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
बरौली गांव में विवाहिता का फांसी लगाकर जान देने की सूचना पर जुटी भीड़-संवाद
विज्ञापन
धनघटा। महुली थाना क्षेत्र के बरौली गांव में शुक्रवार अपराह्न में लगभग 28 वर्षीया एक विवाहिता का संदिग्ध हालात में कमरे की छत के नीचे बल्ली में कपड़े के फंदे से लटका शव मिलने से हड़कम्प मच गया। दरवाजे के ऊपर खुली जगह से छलांग लगाकर कुछ लोग कमरे में घुसे और पुलिस के पहुंचने से पहले शव को नीचे उतार दिया था। सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम की सूचना पर थानाध्यक्ष पहुंचे। शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने देर शाम तक तहरीर नहीं दी थी। बताया जा रहा कि करीब सात साल पहले विवाहिता ने कोर्ट मैरिज की थी।
महुली थाना क्षेत्र के लखनोहर गांव की ज्योति पुत्री विजय नाथ विश्वकर्मा और बरौली गांव के विकास पुत्र राम उजागिर ने करीब सात पहले कोर्ट मैरिज की थी। शुक्रवार दोपहर कमरे के अंदर कपड़े के फंदे से संदिग्ध हालात में ज्योति विश्वकर्मा का शव लटका मिला। मृतका की सास आरती देवी ने बताया कि दरवाजे पर परिजनों के साथ अलाव सेंकने के बाद अपने कमरे में चली गई। काफी देर बाद जब बाहर नहीं निकली तो दरवाजे पर बुलाया गया। लेकिन दरवाजा बंद रहा। बगल कमरे के जंगले से झांकने पर ज्योति को लटका देख सन्न रह गई। शोर मचाया तो लोग पहुंचे।
कुछ लोग दरवाजे के ऊपर खाली जगह से कमरे में कूदकर दरवाजा खोला। शव को नीचे उतारा और एंबुलेंस बुलाई गई। लेकिन, ज्योति की मौत की पुष्टि हो गई। थानाध्यक्ष रजनीश राय मय फोर्स पहुंचे। पंचनामा भरकर शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गए। मृतका का बेड़ा बेटा श्रीयंश चार साल का है। जबकि दुधमुंही बच्ची नित्या है। पति विकास विश्वकर्मा दैनिक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। इस मामले में मृतका के मायके की तरफ से देर शाम तक थाने पर तहरीर नहीं दी गई है।
Trending Videos
महुली थाना क्षेत्र के लखनोहर गांव की ज्योति पुत्री विजय नाथ विश्वकर्मा और बरौली गांव के विकास पुत्र राम उजागिर ने करीब सात पहले कोर्ट मैरिज की थी। शुक्रवार दोपहर कमरे के अंदर कपड़े के फंदे से संदिग्ध हालात में ज्योति विश्वकर्मा का शव लटका मिला। मृतका की सास आरती देवी ने बताया कि दरवाजे पर परिजनों के साथ अलाव सेंकने के बाद अपने कमरे में चली गई। काफी देर बाद जब बाहर नहीं निकली तो दरवाजे पर बुलाया गया। लेकिन दरवाजा बंद रहा। बगल कमरे के जंगले से झांकने पर ज्योति को लटका देख सन्न रह गई। शोर मचाया तो लोग पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ लोग दरवाजे के ऊपर खाली जगह से कमरे में कूदकर दरवाजा खोला। शव को नीचे उतारा और एंबुलेंस बुलाई गई। लेकिन, ज्योति की मौत की पुष्टि हो गई। थानाध्यक्ष रजनीश राय मय फोर्स पहुंचे। पंचनामा भरकर शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गए। मृतका का बेड़ा बेटा श्रीयंश चार साल का है। जबकि दुधमुंही बच्ची नित्या है। पति विकास विश्वकर्मा दैनिक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। इस मामले में मृतका के मायके की तरफ से देर शाम तक थाने पर तहरीर नहीं दी गई है।

बरौली गांव में विवाहिता का फांसी लगाकर जान देने की सूचना पर जुटी भीड़-संवाद
