Shahjahanpur News: सिर कुचलकर 17 साल के किशोर की हत्या, पंचायत भवन में मिला शव; पुलिस जांच में जुटी
शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। क्षेत्र के गांव रावतपुर निवासी किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव शनिवार सुबह गांव के पंचायत भवन में पड़ा मिला।
विस्तार
शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के पंचायत भवन परिसर में कमलेश (17 वर्ष) की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर जांच की। परिजनों ने अभी किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है।
गांव में रहने वाले जितेंद्र मिस्त्री का बेटा कमलेश पास में ईंट भट्ठे पर काम करता था। शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह घर आया था। कमलेश की बहन रिंकी ने बताया कि वह रात में आग तापने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं आया। परिजनों को लगा कि वह घर आकर सो गया होगा।
वजनदार वस्तु से कुचला गया सिर
परिजन सुबह सोकर उठे तो कमलेश घर पर नहीं था। इसी बीच पंचायत भवन के पास कंडे पाथने पहुंची महिलाओं को कमलेश का शव परिसर में पड़ा मिला। सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। कमलेश का सिर किसी वजनदार वस्तु से कुचला गया है। घटनास्थल की घर से दूरी करीब 50 मीटर होगी।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभी परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
