{"_id":"123-72453","slug":"Shahjahanpur-72453-123","type":"story","status":"publish","title_hn":"कंप्यूटर शॉप के ताले चटकाए नगदी और मोबाइल फोन चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कंप्यूटर शॉप के ताले चटकाए नगदी और मोबाइल फोन चोरी
Shahjahanpur
Updated Sat, 10 Aug 2013 05:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन

Trending Videos
0 तारीन गाड़ीपुरा में हुई घटना
रौसर कोठी (शाहजहांपुर)। शहर के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा में गुरुवार को देर रात बारिश के दौरान सन्नाटे का लाभ उठाते हुए चोरों ने एक कंप्यूटर शॉप के ताले तोड़कर वहां से हजारों की नगदी और आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन सेट चोरी कर लिए। घटना का खुलासा आज सुबह हुआ जब आसपास के लोगों ने शटर खुला और ताला टूटा देखा। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
तारीन गाड़ीपुरा में मेन रोड पर गौरव राठौर का राम कंप्यूटर एंड मोबाइल रिपेयर सेंटर के नाम से प्रतिष्ठान है। बीती रात रोजाना की तरह गौरव दुकान बंद करके घर चले गए। कुछ देर बाद ही बूंदा-बांदी के साथ बारिश तेज होने लगी। आधी रात के बाद तक बारिश का दौर चला। इसी दौरान चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर शटर थोड़ा ऊपर उठा दिया और अंदर घुस गए। चोरों ने काउंटर की दराज तोड़कर उसमें रखे बिक्री के 33 हजार रुपये और रिपेयरिंग के लिए आए आठ-दस मोबाइल फोन चुरा लिए।
यही नहीं, चोरों ने वहां रखा कंप्यूटर भी उड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो सके। चोरी की जानकारी आज सुबह दिन निकलने पर आसपास के लोगों को उस वक्त हुई जब उन्होंने दुकान का शटर ऊपर उठा पाया और पास में टूटे ताले पड़े देखे। पड़ोसियों की सूचना पर दुकान स्वामी भी गौरव भी मौकेपर पहुंच गए। चोरी की तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना में लिप्त लोगों का सुराग लगाने में जुटी है।
रौसर कोठी (शाहजहांपुर)। शहर के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा में गुरुवार को देर रात बारिश के दौरान सन्नाटे का लाभ उठाते हुए चोरों ने एक कंप्यूटर शॉप के ताले तोड़कर वहां से हजारों की नगदी और आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन सेट चोरी कर लिए। घटना का खुलासा आज सुबह हुआ जब आसपास के लोगों ने शटर खुला और ताला टूटा देखा। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
तारीन गाड़ीपुरा में मेन रोड पर गौरव राठौर का राम कंप्यूटर एंड मोबाइल रिपेयर सेंटर के नाम से प्रतिष्ठान है। बीती रात रोजाना की तरह गौरव दुकान बंद करके घर चले गए। कुछ देर बाद ही बूंदा-बांदी के साथ बारिश तेज होने लगी। आधी रात के बाद तक बारिश का दौर चला। इसी दौरान चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर शटर थोड़ा ऊपर उठा दिया और अंदर घुस गए। चोरों ने काउंटर की दराज तोड़कर उसमें रखे बिक्री के 33 हजार रुपये और रिपेयरिंग के लिए आए आठ-दस मोबाइल फोन चुरा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यही नहीं, चोरों ने वहां रखा कंप्यूटर भी उड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो सके। चोरी की जानकारी आज सुबह दिन निकलने पर आसपास के लोगों को उस वक्त हुई जब उन्होंने दुकान का शटर ऊपर उठा पाया और पास में टूटे ताले पड़े देखे। पड़ोसियों की सूचना पर दुकान स्वामी भी गौरव भी मौकेपर पहुंच गए। चोरी की तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना में लिप्त लोगों का सुराग लगाने में जुटी है।