शाहजहांपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूर्व छात्रों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी ने ढोल पर नृत्य किया। रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के पूर्व छात्र आजमगढ़ जिले के एसडीएम श्याम प्रताप सिंह ने प्राचार्य सत्यपाल गंगवार के साथ दीप जलाकर की। छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना के साथ गरबा, कत्थक पेश कर कार्यक्रम को गति दी।
नवोदय विद्यालय पर आधारित लघु नाटिका सराही गई। इस बीच पूर्व छात्र तहसीलदार सदर राघवेश त्रिपाठी, गन्ना कृषि उपनिदेशक पीके मिश्रा समेत अन्य जिलों से आए छात्रों ने अनुभव साझा किए, साथ ही उत्कृष्ट नागरिक बनने के सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में वर्ष 2001 से 2007 के बैच को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप प्राचार्य ऋषि पाल, एके शर्मा, सुनैना मिश्रा, शीरी मालिक, पीके सिन्हा, चंद्रभान, नितिन कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह, पम्मी देवी आदि मौजूद रहे।