{"_id":"69499ceb23f6f44e0d06a01e","slug":"thanks-to-rudras-batting-the-titans-defeated-kings-xi-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-161044-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: रुद्र की बल्लेबाजी से टाइटंस ने किंग्स इलेवन को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: रुद्र की बल्लेबाजी से टाइटंस ने किंग्स इलेवन को हराया
विज्ञापन
शाहजहांपुर में जीएफ कॉलेज के मैदान पर शॉट खेलता खिलाड़ी। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल के मैदान पर आयोजित निगोही प्रीमियर लीग के तहत सोमवार को निगोही टाइटंस और किंग्स इलेवन के बीच मैच खेला गया। रुद्र की 64 रनों की पारी से टाइटंस ने किंग्स इलेवन को चार विकेट से हरा दिया।
इससे पहले, किंग्स इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर अपनी टीम से पहले बल्लेबाजी कराई। टीम ने 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए। इसमें रईस ने 28 और अजीत ने 24 रन जोड़े। टाइटंस की ओर से अमित राठौर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए।
इसी टीम के रवि और रुद्र वर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने 13.1 ओवर में छह विकेट खोकर 106 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। टाइटंस की ओर से रुद्र वर्मा ने शानदार 64 रन की पारी खेली। किंग्स इलेवन की ओर से अजीत और आदित्य ने दो-दो विकेट लिए।
अंत में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने के लिए रुद्र वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अरशद खां और असद अंसारी ने संयुक्त रूप से अंपायरिंग की। इस दौरान आमिर खां, अजीम खां, राजेश सिंह आदि तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। संवाद
--
आदर्श व दीपांशु की बल्लेबाजी से जीती परितेश अकादमी
शाहजहांपुर। मयूर स्पोर्टिंग की ओर से क्रिकेट क्लब लीग टूर्नामेंट में परितेश अकादमी ने बहादुर टाइटन को सात विकेट से हरा दिया। आदर्श व दीपांशु की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने जीत दर्ज की।
जीएफ कॉलेज के मैदान पर बहादुर टाइटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 114 रन बनाए। परितेश अकादमी के गेंदबाज अनुज यादव व कुणाल ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परितेश अकादमी के बल्लेबाज आदर्श ने 40 व दीपांशु ने 31 रन बनाए। टीम ने सात विकेट से मैच जीत लिया। बहादुर टाइटन के गेंदबाज अतुल, अनुराग ने एक-एक विकेट लिया। अंपायर रिजवान व देव कुमार और स्कोरर नईम व मयूर खन्ना रहे।
Trending Videos
इससे पहले, किंग्स इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर अपनी टीम से पहले बल्लेबाजी कराई। टीम ने 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए। इसमें रईस ने 28 और अजीत ने 24 रन जोड़े। टाइटंस की ओर से अमित राठौर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी टीम के रवि और रुद्र वर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने 13.1 ओवर में छह विकेट खोकर 106 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। टाइटंस की ओर से रुद्र वर्मा ने शानदार 64 रन की पारी खेली। किंग्स इलेवन की ओर से अजीत और आदित्य ने दो-दो विकेट लिए।
अंत में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने के लिए रुद्र वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अरशद खां और असद अंसारी ने संयुक्त रूप से अंपायरिंग की। इस दौरान आमिर खां, अजीम खां, राजेश सिंह आदि तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। संवाद
आदर्श व दीपांशु की बल्लेबाजी से जीती परितेश अकादमी
शाहजहांपुर। मयूर स्पोर्टिंग की ओर से क्रिकेट क्लब लीग टूर्नामेंट में परितेश अकादमी ने बहादुर टाइटन को सात विकेट से हरा दिया। आदर्श व दीपांशु की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने जीत दर्ज की।
जीएफ कॉलेज के मैदान पर बहादुर टाइटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 114 रन बनाए। परितेश अकादमी के गेंदबाज अनुज यादव व कुणाल ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परितेश अकादमी के बल्लेबाज आदर्श ने 40 व दीपांशु ने 31 रन बनाए। टीम ने सात विकेट से मैच जीत लिया। बहादुर टाइटन के गेंदबाज अतुल, अनुराग ने एक-एक विकेट लिया। अंपायर रिजवान व देव कुमार और स्कोरर नईम व मयूर खन्ना रहे।
