{"_id":"6962ae18a2ff98981802f654","slug":"a-phased-movement-will-be-launched-to-save-mnrega-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-162645-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: ‘मनरेगा को बचाने के लिए चलेगा चरणबद्ध आंदोलन’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: ‘मनरेगा को बचाने के लिए चलेगा चरणबद्ध आंदोलन’
विज्ञापन
टाउनहॉल में कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रमों का पत्रक दिखाते जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता व अन्य। सं
विज्ञापन
शाहजहांपुर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा अधिनियम में संशोधन व उसका नाम बदलने की साजिश की है। इसके विरोध में दस जनवरी से 26 फरवरी तक पूरे जिले में मनरेगा बचाओ संग्राम नामक व्यापक जनआंदोलन चलाया जाएगा।
शनिवार को टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण मजदूरों के लिए काम के अधिकार की गारंटी है। इसे कमजोर करने का हर प्रयास गरीब, मजदूर और किसान विरोधी है। कांग्रेस इस जनविरोधी कदम के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
उन्होंने बताया कि रविवार को घंटाघर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा। 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर मनरेगा चौपाल व जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। इसके अंतर्गत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाए जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र स्तर पर नुक्कड़ सभाएं व पर्चा वितरण किया जाएगा। 30 जनवरी से वार्ड व ब्लॉक स्तर पर धरना, 31 जनवरी से छह फरवरी तक डीएम कार्यालय पर जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना व ज्ञापन, सात से 15 फरवरी तक लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बताया कि 16 से 25 फरवरी के बीच अभियान के समापन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से क्षेत्रीय रैली होगी। यह रैली जिले में हो सकती है।
महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खां, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, अनूप वर्मा, तसनीम अली खान, तनवीर सफदर, अनस इकबाल, फुरकान अहमद कुरैशी, गौरव त्रिपाठी, सईद अंसारी आदि मौजूद रहे।
--
एसआईआर पर उठाए सवाल
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने चुनाव आयोग से प्रदेश सरकार को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद जिले में करीब पांच लाख वोट काटे गए हैं। फर्जी सूची के जरिये चुनाव कराकर धांधली की गई है। एसआईआर को गलत समय पर कराया गया। बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले में मजदूरी करने दिल्ली, पंजाब गए हुए हैं। उनके नाम जुड़ना संभव नहीं हो पाएगा।
Trending Videos
शनिवार को टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण मजदूरों के लिए काम के अधिकार की गारंटी है। इसे कमजोर करने का हर प्रयास गरीब, मजदूर और किसान विरोधी है। कांग्रेस इस जनविरोधी कदम के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि रविवार को घंटाघर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा। 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर मनरेगा चौपाल व जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। इसके अंतर्गत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाए जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र स्तर पर नुक्कड़ सभाएं व पर्चा वितरण किया जाएगा। 30 जनवरी से वार्ड व ब्लॉक स्तर पर धरना, 31 जनवरी से छह फरवरी तक डीएम कार्यालय पर जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना व ज्ञापन, सात से 15 फरवरी तक लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बताया कि 16 से 25 फरवरी के बीच अभियान के समापन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से क्षेत्रीय रैली होगी। यह रैली जिले में हो सकती है।
महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खां, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, अनूप वर्मा, तसनीम अली खान, तनवीर सफदर, अनस इकबाल, फुरकान अहमद कुरैशी, गौरव त्रिपाठी, सईद अंसारी आदि मौजूद रहे।
एसआईआर पर उठाए सवाल
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने चुनाव आयोग से प्रदेश सरकार को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद जिले में करीब पांच लाख वोट काटे गए हैं। फर्जी सूची के जरिये चुनाव कराकर धांधली की गई है। एसआईआर को गलत समय पर कराया गया। बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले में मजदूरी करने दिल्ली, पंजाब गए हुए हैं। उनके नाम जुड़ना संभव नहीं हो पाएगा।