सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   'A phased movement will be launched to save MNREGA'

Shahjahanpur News: ‘मनरेगा को बचाने के लिए चलेगा चरणबद्ध आंदोलन’

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
'A phased movement will be launched to save MNREGA'
टाउनहॉल में कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रमों का पत्रक दिखाते जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता व अन्य। सं
विज्ञापन
शाहजहांपुर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा अधिनियम में संशोधन व उसका नाम बदलने की साजिश की है। इसके विरोध में दस जनवरी से 26 फरवरी तक पूरे जिले में मनरेगा बचाओ संग्राम नामक व्यापक जनआंदोलन चलाया जाएगा।
Trending Videos

शनिवार को टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण मजदूरों के लिए काम के अधिकार की गारंटी है। इसे कमजोर करने का हर प्रयास गरीब, मजदूर और किसान विरोधी है। कांग्रेस इस जनविरोधी कदम के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि रविवार को घंटाघर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा। 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर मनरेगा चौपाल व जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। इसके अंतर्गत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाए जाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र स्तर पर नुक्कड़ सभाएं व पर्चा वितरण किया जाएगा। 30 जनवरी से वार्ड व ब्लॉक स्तर पर धरना, 31 जनवरी से छह फरवरी तक डीएम कार्यालय पर जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना व ज्ञापन, सात से 15 फरवरी तक लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बताया कि 16 से 25 फरवरी के बीच अभियान के समापन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से क्षेत्रीय रैली होगी। यह रैली जिले में हो सकती है।
महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन खां, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, अनूप वर्मा, तसनीम अली खान, तनवीर सफदर, अनस इकबाल, फुरकान अहमद कुरैशी, गौरव त्रिपाठी, सईद अंसारी आदि मौजूद रहे।

--
एसआईआर पर उठाए सवाल
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने चुनाव आयोग से प्रदेश सरकार को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद जिले में करीब पांच लाख वोट काटे गए हैं। फर्जी सूची के जरिये चुनाव कराकर धांधली की गई है। एसआईआर को गलत समय पर कराया गया। बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले में मजदूरी करने दिल्ली, पंजाब गए हुए हैं। उनके नाम जुड़ना संभव नहीं हो पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed