{"_id":"6962bf7ae95558a7320bd85a","slug":"the-roots-of-bogus-firms-are-also-linked-to-the-food-grain-scam-in-bareilly-division-bareilly-news-c-4-vns1074-804294-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: बरेली मंडल में खाद्यान्न घोटाले से जुड़ी हैं बोगस फर्मों की जड़ें, गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: बरेली मंडल में खाद्यान्न घोटाले से जुड़ी हैं बोगस फर्मों की जड़ें, गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:37 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के भुता थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस टीम बोगस फर्मों के काले धंधे पर जांच कर रही है। इन फर्मों के तार खाद्यान्न व राशन माफिया से जुड़े मिल रहे हैं। वहीं एक फर्म का पता कागजों में तो बरेली है, वहीं इंटरनेट पर नेपाल में लोकेशन दिख रही है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में पुलिस टीम जिन बोगस फर्मों के काले धंधे पर काम कर रही है, उसके तार खाद्यान्न व राशन माफिया से जुड़े मिल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सरकारी राशन की कालाबाजारी के आरोप में नामजद माफिया ही इस तरह की फर्मों के सहारे जीएसटी चोरी में लगे हैं। फिलहाल, घपला सवा दो सौ करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अब ऑनलाइन धोखाधड़ी, हवाला और जीएसटी चोरी से जुड़े इस संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
Trending Videos
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा के मुताबिक, सर्वाधिक बोगस फर्में शाहजहांपुर के जलालाबाद, बदायूं के दातागंज में मिली हैं। बरेली जिले में भी कई फर्में हैं। साजन नाम की बोगस फर्म से 88 करोड़ का लेन-देन करने वाले मालिक नीटू गुप्ता के नाम ही कई बोगस फर्में पाई गई हैं। अब इन फर्मों के खाते खाली हो चुके हैं। जाहिर है कि आरोपियों ने फंसने की आशंका में धन पहले ही निकाल लिया है। सितंबर 2025 में नीटू भी साजन फर्म का खाता खाली कर चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीटू का रिश्तेदार रिठौरा का चर्चित खाद्यान्न माफिया रहा है। उसके खिलाफ सरकारी राशन में हेरफेर के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। दातागंज की कई राइस मिलों के तार भी इस धंधे से जुड़े होने की आशंका है। संभल जिले के चंदौसी का खाद्यान्न माफिया भी नीटू का सहयोगी है और कई फर्में संचालित कर रहा है।
नेपाल में मिल रही लोकेशन
जांच में जुटी पुलिस टीम को जेएल ट्रेडर्स नाम की एक बोगस फर्म का पता लगा है। इसका पता बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव नरियावल का है। जब इस फर्म की लोकेशन ऑनलाइन चेक की जा रही है तो वह नेपाल में आ रही है। ऐसे में बोगस फर्मों का जाल और बड़ा होने का अंदेशा बना हुआ है।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि बोगस फर्मों के रैकेट की जांच में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। नई फर्जी फर्म और उनके खातों की जानकारी के साथ ही आरोपियों को ट्रेस किया जा रहा है। कई आरोपी भाग निकले हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस टीम को जेएल ट्रेडर्स नाम की एक बोगस फर्म का पता लगा है। इसका पता बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव नरियावल का है। जब इस फर्म की लोकेशन ऑनलाइन चेक की जा रही है तो वह नेपाल में आ रही है। ऐसे में बोगस फर्मों का जाल और बड़ा होने का अंदेशा बना हुआ है।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि बोगस फर्मों के रैकेट की जांच में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। नई फर्जी फर्म और उनके खातों की जानकारी के साथ ही आरोपियों को ट्रेस किया जा रहा है। कई आरोपी भाग निकले हैं। उनकी तलाश की जा रही है।