खुटार। बिजली नेटवर्क के लगातार अपग्रेडेशन के लिए राशि जारी होती है, लेकिन खुटार कस्बे में मुख्य मार्ग पर बिजली के जर्जर खंभे को ठीक नहीं किया जा रहा। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
क्षेत्र में काफी समय से ट्रांसफाॅर्मर, खंभे और बिजली लाइनें बदली जा रहीं हैं, लेकिन कस्बे में ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे हादसों की आशंका बनी रहती है। मुख्य मार्ग पर मंसूरी मेडिकल स्टाेर के पास काफी पुराना बिजली का खंभा आधे हिस्से से लगभग टूटने जैसा होकर लटका हुआ है। किसी भी दिन खंभे का हिस्सा गिरा और बिजली सप्लाई चलती हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बिजली उपकेंद्र पर कई बार शिकायत कर खंभे को बदलवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
उधर नगर में कई स्थानों पर तार जर्जर और ढीले होकर काफी नीचे लटक चुके हैं, इससे छोटे वाहन निकलने पर छू भी जाते हैं। देवस्थान मंदिर के पास बंच केबल कई महीने से इंटरलाकिंग मार्ग पर पड़ी हुई है। केबल को सड़क से न हटाया जा रहा है और न खंभे पर लगाया जा रहा है। एसडीओ हरेंद्र राहुल ने बताया कि कहीं समस्या है तो दूर कराया जाएगा।