{"_id":"693816c8af63a42c750044c3","slug":"children-with-disabilities-showcased-their-talent-in-integrated-sports-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-159881-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: समेकित खेलकूद में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: समेकित खेलकूद में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
विज्ञापन
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में समेकित खेलकूद में रस्साकशी में दम दिखातीं छात्राएं। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। जीआईसी के खेल मैदान पर जनपद स्तरीय समेकित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते।
रस्साकशी बालक वर्ग में प्रांजल कुमार, नीरज, गौतम, समर्थ राठौर, अर्पित गुप्ता, जितिन कुमार, अजय कुमार की टीम ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में विनमंत कौर, पुष्पांजलि, निशा, सोमना, जूली, नीरज देवी, शिक्षा वर्मा, स्वाति की टीम जीती। ट्राईसिकिल रेस में नंदनी प्रथम, विशाखा द्वितीय, शुभि सक्सेना तृतीय रहीं। बालक वर्ग में प्रेम सिंह प्रथम, रोहित कश्यप द्वितीय रहीं।
कुर्सी दौड़ में विभिन्न वर्गों में जाला प्रथम, सोनी द्वितीय, विनवंत तो दूसरे वर्ग में शिखर कुमार प्रथम, प्रांजल कुमार द्वितीय व अजय कुमार तृतीय रहे। छूकर पहनानना, कला, निबंध, गायन व निबंध प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। इससे पूर्व खेलकूद का शुभारंभ सहायक नगर आयुक्त संगीता कुमारी व डीआईओएस हरिवंश कुमार ने दीप जलाकर किया। उन्होंने गुब्बारे भी उड़ाए।
विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार, संजय कुमार, रामकुमार, वर्तिका रस्तोगी, रत्नेश शुक्ला, सत्यपाल, प्राची आर्या, रंजीता, महेंद्र कुमार, डॉ.ब्रजेश कुमार, डीसी राजन प्रजापति, गौरव सक्सेना का सहयोग रहा।
Trending Videos
रस्साकशी बालक वर्ग में प्रांजल कुमार, नीरज, गौतम, समर्थ राठौर, अर्पित गुप्ता, जितिन कुमार, अजय कुमार की टीम ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में विनमंत कौर, पुष्पांजलि, निशा, सोमना, जूली, नीरज देवी, शिक्षा वर्मा, स्वाति की टीम जीती। ट्राईसिकिल रेस में नंदनी प्रथम, विशाखा द्वितीय, शुभि सक्सेना तृतीय रहीं। बालक वर्ग में प्रेम सिंह प्रथम, रोहित कश्यप द्वितीय रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुर्सी दौड़ में विभिन्न वर्गों में जाला प्रथम, सोनी द्वितीय, विनवंत तो दूसरे वर्ग में शिखर कुमार प्रथम, प्रांजल कुमार द्वितीय व अजय कुमार तृतीय रहे। छूकर पहनानना, कला, निबंध, गायन व निबंध प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। इससे पूर्व खेलकूद का शुभारंभ सहायक नगर आयुक्त संगीता कुमारी व डीआईओएस हरिवंश कुमार ने दीप जलाकर किया। उन्होंने गुब्बारे भी उड़ाए।
विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संजय कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार, संजय कुमार, रामकुमार, वर्तिका रस्तोगी, रत्नेश शुक्ला, सत्यपाल, प्राची आर्या, रंजीता, महेंद्र कुमार, डॉ.ब्रजेश कुमार, डीसी राजन प्रजापति, गौरव सक्सेना का सहयोग रहा।