सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   cyber scammer lured the man with promise of ten thousand dollars and tricked him into transferring the money

Shahjahanpur News: दस हजार डॉलर के लालच में युवक ने गंवाए 2.46 लाख रुपये, साइबर ठग ने ऐसे फंसाया जाल में

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 21 Dec 2025 05:19 PM IST
सार

शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र के निवासी युवक से 2.46 लाख रुपये का साइबर ठगी हो गई। साइबर ठग ने विदेशी नंबर से कॉल कर डॉलर दान देने का झांसा दिया। इसके बाद बातों में फंसाकर दस बार में उससे रकम ट्रांसफर करा ली। 

विज्ञापन
cyber scammer lured the man with promise of ten thousand dollars and tricked him into transferring the money
cyber crime - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सुनारा खुर्द निवासी अमर सिंह को दान में दस हजार डॉलर देने के नाम पर उनसे दस बार में 2.46 लाख रुपये ठग लिए गए। अमर सिंह ने मोबाइल नंबर के आधार पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos


अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पास विदेश के नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को इटली निवासी अशोक मल्होत्रा बताया। कहा कि उसके कोई संतान नहीं है। अन्य कोई वारिस भी नहीं है। इस कारण वह उनके खाते में दस हजार डालर (भारतीय मुद्रा में लगभग 985000) दान करना चाहता हूं। दान की रकम लेने के लिए उससे बैंक एकाउंट की जानकारी देने को कहा गया। उन्होंने अपना बैंक एकाउंट नंबर व्हाट्सएप कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


दस बार ट्रांसफर कराई रकम 
कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने बताया कि अमर सिंह के खाते में दस हजार डॉलर आए हैं। उसके भुगतान के लिए 5000 रुपये देने पड़ेंगे। उन्होंने यूपीआई के माध्यम से 5000 रुपये भेज दिए। इसके बाद 16 हजार रुपये, 35 हजार रुपये, 45 हजार रुपये, 25 हजार रुपये, दो बार में 20-20 हजार रुपये और दो बार में 15-15 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिए। इसके बाद 50 हजार रुपये और ले लिए गए।

अब कॉल करने वाला और रुपये मांग रहा है। उनको काफी देर बाद अपने साथ हुई ठगी का पता चल सका। अमर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है।

साइबर ठगी से इस तरह से बचें
सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि तमाम जागरुकता अभियानों के बाद भी लोग ठगों के झांसे में आ जाते हैं। वाहन बेचने, दान देने, लॉटरी निकलने आदि के मैसेज आएं तो जवाब देने से बचें। किसी भी अंजान व्यक्ति को रुपये कतई न भेजें। सोशल मीडिया पर हाई-रिटर्न देने वाली इन्वेस्टमेंट पर कभी विश्वास न करें। संदिग्ध वेबसाइट से दूर रहें और अंजान सोर्स से आए नौकरी लिंक या फिर किसी अन्य लिंक पर क्लिक नहीं करें। 

रिश्तेदार, जान-पहचान की बात कहकर रुपये मांगने वाले कॉल की पहले पुष्टि जरुर करें। अंजान व्यक्ति को ओटीपी, बैंक एकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड का नंबर न बताएं। साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed