{"_id":"69557eaef8643a618a0a0bc5","slug":"drain-construction-has-stopped-causing-difficulties-for-people-to-get-around-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-161867-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: नाला निर्माण रुका, लोगों को निकलने में दिक्कत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: नाला निर्माण रुका, लोगों को निकलने में दिक्कत
विज्ञापन
विज्ञापन
कांट। सीएचसी जाने वाले मार्ग पर नाले का निर्माण कराने के दौरान नागरिकों और ठेकेदार में विवाद के बाद काम थमा हुआ है। इससे पिछले एक सप्ताह से लोगों को वहां से निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पंचायत ने मदनापुर मार्ग से मोहल्ला मरहैया होते हुए घाट वाले तालाब तक नाले का निर्माण कार्य एक माह पहले शुरू कराया था। नगर पंचायत ने राजस्व टीम से नाप करवाकर कई चबूतराें पर लाल निशान लगाकर उन्हें तोड़ने का काम शुरू कराया, लेकिन नागरिकों ने इसका कड़ा विरोध किया।
मोहल्ले के मोहित कुमार, सोनपाल, विजय कुमार, पूर्व सभासद मयंक गुप्ता आदि का कहना है कि यदि कहीं एक-दो फुट जगह कम या ज्यादा है, तो इसके लिए मकानों को तोड़ा नहीं जा सकता। अधिशासी अधिकारी नूरजहां के अनुसार राजस्व टीम से नाप करवा कर हटाए जाने योग्य चबूतरों पर निशान लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा और इस दौरान किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। संवाद
Trending Videos
नगर पंचायत ने मदनापुर मार्ग से मोहल्ला मरहैया होते हुए घाट वाले तालाब तक नाले का निर्माण कार्य एक माह पहले शुरू कराया था। नगर पंचायत ने राजस्व टीम से नाप करवाकर कई चबूतराें पर लाल निशान लगाकर उन्हें तोड़ने का काम शुरू कराया, लेकिन नागरिकों ने इसका कड़ा विरोध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्ले के मोहित कुमार, सोनपाल, विजय कुमार, पूर्व सभासद मयंक गुप्ता आदि का कहना है कि यदि कहीं एक-दो फुट जगह कम या ज्यादा है, तो इसके लिए मकानों को तोड़ा नहीं जा सकता। अधिशासी अधिकारी नूरजहां के अनुसार राजस्व टीम से नाप करवा कर हटाए जाने योग्य चबूतरों पर निशान लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा और इस दौरान किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। संवाद
