{"_id":"691e2045b776083e73049128","slug":"elite-cricket-academy-won-the-match-by-41-runs-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-158157-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: एलाइट क्रिकेट अकादमी ने 41 रन से जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: एलाइट क्रिकेट अकादमी ने 41 रन से जीता मैच
विज्ञापन
जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान पर शॉट खेलता खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
जलालाबाद। काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान पर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को एलाइट क्रिकेट अकादमी ने डे नाइट क्रिकेट अकादमी को 41 रनों से हरा दिया।
डेनाइट क्रिकेट अकादमी शाहजहांपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलाइट क्रिकेट अकादमी ने 26.3 ओवर में 113 रन बनाए। सिद्धार्थ ने 28, आरुष ने 12 रनों का योगदान दिया। डेनाइट क्रिकेट अकादमी की ओर से दीपक, अभय, मनीष ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में डेनाइट क्रिकेट अकादमी की टीम 25. 5 ओवर में मात्र 72 रन ही बना पाई। दीपक ने 14 रनाें का योगदान दिया। एलाइट क्रिकेट एकेडमी की ओर से आरव श्रीवास्तव ने तीन विकेट हासिल किए। आरव को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के अंपायर करण शर्मा और सुंदरम व स्कोरर देव रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि समाजसेवी अनुज गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मनोज यादव, रजत शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
डेनाइट क्रिकेट अकादमी शाहजहांपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलाइट क्रिकेट अकादमी ने 26.3 ओवर में 113 रन बनाए। सिद्धार्थ ने 28, आरुष ने 12 रनों का योगदान दिया। डेनाइट क्रिकेट अकादमी की ओर से दीपक, अभय, मनीष ने दो-दो विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में डेनाइट क्रिकेट अकादमी की टीम 25. 5 ओवर में मात्र 72 रन ही बना पाई। दीपक ने 14 रनाें का योगदान दिया। एलाइट क्रिकेट एकेडमी की ओर से आरव श्रीवास्तव ने तीन विकेट हासिल किए। आरव को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के अंपायर करण शर्मा और सुंदरम व स्कोरर देव रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि समाजसेवी अनुज गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मनोज यादव, रजत शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद