{"_id":"691e238b54cf89524b003499","slug":"kundaria-got-first-place-in-kho-kho-and-khajuri-got-first-place-in-kabaddi-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-158112-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: खो-खो में कुंडरिया व कबड्डी में खजुरी ने पाया पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: खो-खो में कुंडरिया व कबड्डी में खजुरी ने पाया पहला स्थान
विज्ञापन
कलान में परिषदीय स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को सम्मानित करते अति
- फोटो : credit
विज्ञापन
कलान। सत्यपाल सिंह महाविद्यालय में बुधवार को परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय और दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गईं। खो-खो में कुंडरिया विजेता और कुबेरपुर उपविजेता रही। कबड्डी में खजुरी की टीम ने पहला स्थान पाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत करके किया। कंपाेजिट कन्या विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में कुंडरिया विजेता और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम उपविजेता रही।
जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में खजुरी विजेता और जखिया की टीम उप विजेता और बालक वर्ग में कलान की टीम विजेता और भुन्नी खेड़ा की टीम उपविजेता रही। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में खजुरी की टीम विजेता और कुबेरपुर उपविजेता रही।
जूनियर स्तर पर दौड़ में अंशिका, स्वाती पहले स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर के बालक वर्ग में सीनू, करन, प्रांशु पहले स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर में अविरल, मनमोहन, विक्रम प्रथम रहे। बालिका वर्ग में मानवी प्रथम, अमृता, सुधा, कसक प्रथम रहीं।
मुख्य अतिथि चेयरमैन हरनारायण गुप्ता और विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह सहित बीईओ सतीश कुमार मिश्र और शिक्षक नेता ऋषिकांत पांडेय ने विजेता बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। दल सिंह, राहुल तोमर, विनोद गुप्ता, राम नारायण सक्सेना, अरविंद सिंह, सुशील कुमार सिंह, अवनीश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत करके किया। कंपाेजिट कन्या विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में कुंडरिया विजेता और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम उपविजेता रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में खजुरी विजेता और जखिया की टीम उप विजेता और बालक वर्ग में कलान की टीम विजेता और भुन्नी खेड़ा की टीम उपविजेता रही। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में खजुरी की टीम विजेता और कुबेरपुर उपविजेता रही।
जूनियर स्तर पर दौड़ में अंशिका, स्वाती पहले स्थान पर रहीं। जूनियर स्तर के बालक वर्ग में सीनू, करन, प्रांशु पहले स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर में अविरल, मनमोहन, विक्रम प्रथम रहे। बालिका वर्ग में मानवी प्रथम, अमृता, सुधा, कसक प्रथम रहीं।
मुख्य अतिथि चेयरमैन हरनारायण गुप्ता और विशिष्ट अतिथि एसडीएम अभिषेक प्रताप सिंह सहित बीईओ सतीश कुमार मिश्र और शिक्षक नेता ऋषिकांत पांडेय ने विजेता बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। दल सिंह, राहुल तोमर, विनोद गुप्ता, राम नारायण सक्सेना, अरविंद सिंह, सुशील कुमार सिंह, अवनीश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।