शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज में टेबल टेनिस पुरुष टीम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए किया गया।
बुधवार को विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने टेबल टेनिस में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले केशव पांडेय, मोहम्मद तलहा, कुणाल सक्सेना, मयंक सक्सेना और अतिरिक्त में आरिश हुसैन का चयन किया गया।
क्रीड़ा सचिव डॉ.फैयाज अहमद ने बताया कि सभी खिलाड़ी अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य मोहसिन हसन खां ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। टेबल टेनिस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रिजवान अहमद, डॉ. मोहम्मद शोएब, डॉ. परवेज मोहम्मद, डॉ. शाइस्ता खान, डॉ.जमाल अख्तर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। संवाद