{"_id":"690b3ce7d70b1dd9d102a791","slug":"farmers-flee-their-fields-after-seeing-a-tiger-near-raipur-patiat-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-156913-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: रायपुर पटियात के पास बाघ देखकर खेतों से भागे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: रायपुर पटियात के पास बाघ देखकर खेतों से भागे किसान
विज्ञापन
बाघ होने की सूचना पर गांव राठ में लोगों से जानकारी करते वनकर्मी। स्रोत : वनकर्मी
विज्ञापन
दहशत, खेती का काम भी हो रहा बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी
खुटार। गांव रायपुर पटियात के पास मंगलवार शाम बाघ गन्ने के खेत से निकलकर बाहर आ गया। बाघ देखकर खेतों में काम कर रहे किसान शोर मचाते हुए भाग निकले।
गांव राठ निवासी कमलेश वर्मा का गांव रायपुर पटियार के पास नलकूप है। गांव के छंगालाल और अन्य किसान मंगलवार शाम नलकूप से खेत पर सिंचाई कर रहे थे। इस बीच बाघ गन्ने के खेत से बाहर निकल आया। बाघ देखकर छंगालाल और उनके साथी शोर मचाते हुए भाग निकले।
शोर सुनकर गांव के तमाम लोग लाठी, डंडे लेकर शोर शराबा करते हुए खेत की ओर गए, लेकिन तब तक बाघ गन्ने के खेत में जा चुका था। बाघ देखे जाने से किसानों में वनकर्मियों के प्रति रोष है।
वन विभाग क्षेत्र के राठ गांव में सांड़ को मारने वाले बाघ के जंगल में जाने का दावा कर रहा है जबकि दूसरी ओर ग्रामीणों में खौफ बरकरार है। बुधवार को वन दरोगा संतोष गौड़ मौके पर पहुंचे और किसानों और श्रमिकों से जानकारी ली।
वनकर्मियों ने पगमार्क भी ट्रेस किए हैं। इसके बाद टीम ने गांव कुभियां, हिमंचलपुर, रायपुर पटियात के पास भी पगमार्क ट्रेस किए। किसानों ने वनकर्मियों को बताया कि जंगल किनारे घना गन्ना होने के कारण बाघ अब भी किसी खेत में ही छिपा हुआ है। गांव राठ के रामप्रकाश, दिनेश, अतुल कुमार, भगवान दिन आदि ने बताया कि बाघ के डर की वजह से अब भी किसान खेतों की ओर जाने से बच रहे हैं।
-- -
बाघ होने की सूचना पर वनकर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई है। टीम जांच कर रही है। किसानों को भी देर शाम और सुबह जल्दी खेतों पर जाने के लिए मना किया है। जिन गांवों के आसपास बाघ होने की बात कही जा रही है, वे जंगल के किनारे हैं।
- मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खुटार। गांव रायपुर पटियात के पास मंगलवार शाम बाघ गन्ने के खेत से निकलकर बाहर आ गया। बाघ देखकर खेतों में काम कर रहे किसान शोर मचाते हुए भाग निकले।
गांव राठ निवासी कमलेश वर्मा का गांव रायपुर पटियार के पास नलकूप है। गांव के छंगालाल और अन्य किसान मंगलवार शाम नलकूप से खेत पर सिंचाई कर रहे थे। इस बीच बाघ गन्ने के खेत से बाहर निकल आया। बाघ देखकर छंगालाल और उनके साथी शोर मचाते हुए भाग निकले।
शोर सुनकर गांव के तमाम लोग लाठी, डंडे लेकर शोर शराबा करते हुए खेत की ओर गए, लेकिन तब तक बाघ गन्ने के खेत में जा चुका था। बाघ देखे जाने से किसानों में वनकर्मियों के प्रति रोष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग क्षेत्र के राठ गांव में सांड़ को मारने वाले बाघ के जंगल में जाने का दावा कर रहा है जबकि दूसरी ओर ग्रामीणों में खौफ बरकरार है। बुधवार को वन दरोगा संतोष गौड़ मौके पर पहुंचे और किसानों और श्रमिकों से जानकारी ली।
वनकर्मियों ने पगमार्क भी ट्रेस किए हैं। इसके बाद टीम ने गांव कुभियां, हिमंचलपुर, रायपुर पटियात के पास भी पगमार्क ट्रेस किए। किसानों ने वनकर्मियों को बताया कि जंगल किनारे घना गन्ना होने के कारण बाघ अब भी किसी खेत में ही छिपा हुआ है। गांव राठ के रामप्रकाश, दिनेश, अतुल कुमार, भगवान दिन आदि ने बताया कि बाघ के डर की वजह से अब भी किसान खेतों की ओर जाने से बच रहे हैं।
बाघ होने की सूचना पर वनकर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई है। टीम जांच कर रही है। किसानों को भी देर शाम और सुबह जल्दी खेतों पर जाने के लिए मना किया है। जिन गांवों के आसपास बाघ होने की बात कही जा रही है, वे जंगल के किनारे हैं।
- मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार