सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Sangat delighted with Guruvani, bowed their heads before the palanquin of Guru Granth Sahib

Shahjahanpur News: गुरुवाणी से संगत निहाल, गुरुग्रंथ साहिब की पालकी के सामने शीश नवाया

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 07:32 PM IST
विज्ञापन
Sangat delighted with Guruvani, bowed their heads before the palanquin of Guru Granth Sahib
शाहजहांपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रकाश पर्व पर उप​स्थित संगत। संवाद
विज्ञापन
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर विशेष गुरमत दीवान सजाया
Trending Videos


संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्री गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर विशेष गुरमत दीवान सजाया गया। संगत ने गुरुग्रंथ साहिब की पालकी के सामने माथा टेका। इस बीच रागी जत्थों ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
बुधवार को सुबह राजेंद्र सिंह की ओर से रखवाए गए अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ा। स्त्री सुखमनी सेवा सोसायटी की ओर से श्री जपूजी साहिब के पाठ हुए। इसके बाद हुजूरी रागी भाई बेअंत सिंह ने शबद गायन किया। अमृतसर से आए रागी पलविंदर सिंह ने गुरुनानक देव की रचित वाणी का गायन करते हुए बताया कि गुरुनानक देव ने प्रत्येक स्थान पर जाकर पापियों का उद्धार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

जसपाल सिंह ने भी शबद गायन किया। दीवान का संचालन करते हुए सरदार जगजीत सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव का अवतार आज ही के दिन रायभोए दी तलवंडी में हुआ था। अब इसका नाम श्री ननकाना साहिब है। इस बीच एसपी राजेश द्विवेदी ने नतमस्तक होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया।
संस्था अध्यक्ष कमलेश कौर माटा, सीनियर मीत प्रधान सरदार जुझार सिंह मोंगा, महासचिव सरदार हरभजन सिंह दुआ, जगजीत सिंह ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस बीच सेवादारों को सिरोपा भेंट किए। प्रकाश पर्व पर गुरुग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों से सजाया गया।
संगत ने शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। सरदार मंजीत सिंह, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह गांधी, मनमीत सिंह, राजेंद्र कौर, रानी ढींगरा, कीरत माटा, जैस्मिन कौर, अरविंदर कौर, मनमोहन कौर, जगमोहन सिंह, जसमीत सिंह आदि मौजूद रहे।
--
श्रद्धा से मनाया गया गुरु पर्वपुवायां। बुधवार को गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शाम को गुरुद्वारा नानकबाग पुवायां, तेंदुआ, गंगसरा, करनापुर पैतापुर, बिलसा, मैनिया, सहित कई गुरुद्वारों में संगत ने गुरु के दीवान के समक्ष मत्था टेका और लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। शाम को जमकर आतिशबाजी चलाई गई और रोशनी की गई।

खुटार के तिकुनियां चौराहा स्थित गुरुद्वारा साहिब, लक्ष्मीपुर, रौतापुर कलां, हीरपुर, लौहंगापुर, पुनौती के गुरुद्वारों में भी सबद, कीर्तन का आयोजन किया गया और गुरुओं के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प किया गया। संवाद

शाहजहांपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रकाश पर्व पर उपस्थित संगत। संवाद

शाहजहांपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रकाश पर्व पर उपस्थित संगत। संवाद

शाहजहांपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रकाश पर्व पर उपस्थित संगत। संवाद

शाहजहांपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रकाश पर्व पर उपस्थित संगत। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed