{"_id":"61e5c03cfef1ac1a5b59ad14","slug":"hulasnagra-crossing-will-remain-closed-for-12-hours-today-shahjahanpur-news-bly4728381121","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज 12 घंटे बंद रहेगी हुलासनगरा क्रॉसिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आज 12 घंटे बंद रहेगी हुलासनगरा क्रॉसिंग
विज्ञापन

मीरानपुर कटरा की हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग । संवाद
- फोटो : SHAHJAHANPUR
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र में हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग मंगलवार को 12 घंटे बंद रहेगी। इस दौरान डाउन लाइन के रेलवे ट्रैक की मरम्मत की जाएगी। बरेली-लखनऊ की ओर आने जाने वाले वाहन दूसरे मार्गों से निकाले जाएंगे।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) की ओर से अधिकारियों को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि मंगलवार को हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर डाउन लाइन के रेलवे ट्रैक पर मेंटीनेंस कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से मंगलवार सुबह आठ से रात आठ बजे तक फाटक बंद रहेगा।
बरेली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन हुलासनगरा गांव से कसरक होते हुए निकाले जाएंगे। लखनऊ से बरेली की ओर जाने वाले वाहन खैरपुर चौराहा से जैतीपुर होते हुए फतेहगंज पूर्वी होकर निकाले जाएंगे। हालांकि इन दोनों ही वैकल्पिक मार्गों की हालत खस्ता होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
अटसलिया गेट भी चार दिन रहेगा बंद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि अटसलिया स्थित गेट संख्या 315 पर ओवर होलिंग और स्लीपर बदलने का काम किया जाएगा। यह कार्य 18 से 21 जनवरी चार दिन होगा। इस दौरान गेट से सड़क यातायात बंद रहेगा। गेट संख्या 314, 316 या अन्य लिंक मार्ग से यातायात निकालने की व्यवस्था रहेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) की ओर से अधिकारियों को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि मंगलवार को हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर डाउन लाइन के रेलवे ट्रैक पर मेंटीनेंस कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से मंगलवार सुबह आठ से रात आठ बजे तक फाटक बंद रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन हुलासनगरा गांव से कसरक होते हुए निकाले जाएंगे। लखनऊ से बरेली की ओर जाने वाले वाहन खैरपुर चौराहा से जैतीपुर होते हुए फतेहगंज पूर्वी होकर निकाले जाएंगे। हालांकि इन दोनों ही वैकल्पिक मार्गों की हालत खस्ता होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
अटसलिया गेट भी चार दिन रहेगा बंद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि अटसलिया स्थित गेट संख्या 315 पर ओवर होलिंग और स्लीपर बदलने का काम किया जाएगा। यह कार्य 18 से 21 जनवरी चार दिन होगा। इस दौरान गेट से सड़क यातायात बंद रहेगा। गेट संख्या 314, 316 या अन्य लिंक मार्ग से यातायात निकालने की व्यवस्था रहेगी।