{"_id":"691cd710bd2718d9e40497f6","slug":"if-the-meter-reading-is-found-restored-a-fine-of-rs-10000-will-be-imposed-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-158089-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: मीटर रीडिंग रिस्टोर मिली तो लगेगा दस हजार रुपये जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: मीटर रीडिंग रिस्टोर मिली तो लगेगा दस हजार रुपये जुर्माना
विज्ञापन
विज्ञापन
पुवायां। कैलकुलेटर की डिस्प्ले से बिजली बिल बनाने के मामले में एक्सईएन पुनीत कुमार निगम ने मीटर में रीडिंग रिस्टोर मिलने पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है।
पुवायां क्षेत्र में काफी समय से तमाम उपभोक्ता बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे। बिलिंग का कार्य मैसर्स वैभू इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कराया गया था। अधिशासी अभियंता पुनीत कुमार निगम ने पुवायां के उपखंड अधिकारी राजू कुमार, सिंधौली के जेई दिनेश कुमार, मीटर रीडर सोमदेव मिश्रा के साथ पांच नवंबर को सिंधौली के गांव लधौली में शिकायतों की स्थलीय जांच की थी।
जांच में कई उपभोक्ताओं के मीटर में दर्ज बिलिंग और मीटर रीडर की ओर से दर्शाई गई बिलिंग में अंतर पाया गया। बिलों की जांच में पता चला कि मीटर रीडर सोमदेव मिश्रा ने मीटर के डिस्प्ले की जगह कैलकुलेटर के डिस्प्ले काे रखकर रीडिंग की है। जांच में मीटर रीडर के साथ ही पुवायां के बिलिंग सुपरवाइजर, शाहजहांपुर के सर्किल सुपरवाइजर और बरेली के जोनल सुपरवाइजर की संलिप्तता भी पाई गई थी।
मीटर रीडर सोमदेव मिश्रा की सेवा समाप्त कर रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर एक्सईएन पुनीत कुमार निगम ने कार्यदायी संस्था को फिर से पत्र जारी कर कार्रवाई के लिए कहा है। एक्सईएन ने कहा कि बिल गलत मिलने पर प्रति उपभोक्ता दो सौ रुपये और रीडिंग स्टोर मिलने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना कंपनी पर लगाया जाएगा।
एक्सईएन के पत्र जारी करने पर कंपनी के अधिकारियों ने मीटर रीडरों की बैठक बुलाकर बिल सही तरीके से और घर-घर जाकर बनाने के निर्देश दिए हैं।
--
विभागीय टीम के माध्यम से मीटरों की जांच चल रही है। अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। गलत बिल बनाने और रीडिंग स्टोर मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए मामले में भी कार्रवाई को फिर से पत्र जारी किया गया है।
- पुनीत कुमार निगम, एक्सईएन विद्युत निगम, पुवायां
Trending Videos
पुवायां क्षेत्र में काफी समय से तमाम उपभोक्ता बिजली बिलों में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे। बिलिंग का कार्य मैसर्स वैभू इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कराया गया था। अधिशासी अभियंता पुनीत कुमार निगम ने पुवायां के उपखंड अधिकारी राजू कुमार, सिंधौली के जेई दिनेश कुमार, मीटर रीडर सोमदेव मिश्रा के साथ पांच नवंबर को सिंधौली के गांव लधौली में शिकायतों की स्थलीय जांच की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में कई उपभोक्ताओं के मीटर में दर्ज बिलिंग और मीटर रीडर की ओर से दर्शाई गई बिलिंग में अंतर पाया गया। बिलों की जांच में पता चला कि मीटर रीडर सोमदेव मिश्रा ने मीटर के डिस्प्ले की जगह कैलकुलेटर के डिस्प्ले काे रखकर रीडिंग की है। जांच में मीटर रीडर के साथ ही पुवायां के बिलिंग सुपरवाइजर, शाहजहांपुर के सर्किल सुपरवाइजर और बरेली के जोनल सुपरवाइजर की संलिप्तता भी पाई गई थी।
मीटर रीडर सोमदेव मिश्रा की सेवा समाप्त कर रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर एक्सईएन पुनीत कुमार निगम ने कार्यदायी संस्था को फिर से पत्र जारी कर कार्रवाई के लिए कहा है। एक्सईएन ने कहा कि बिल गलत मिलने पर प्रति उपभोक्ता दो सौ रुपये और रीडिंग स्टोर मिलने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना कंपनी पर लगाया जाएगा।
एक्सईएन के पत्र जारी करने पर कंपनी के अधिकारियों ने मीटर रीडरों की बैठक बुलाकर बिल सही तरीके से और घर-घर जाकर बनाने के निर्देश दिए हैं।
विभागीय टीम के माध्यम से मीटरों की जांच चल रही है। अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। गलत बिल बनाने और रीडिंग स्टोर मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए मामले में भी कार्रवाई को फिर से पत्र जारी किया गया है।
- पुनीत कुमार निगम, एक्सईएन विद्युत निगम, पुवायां