{"_id":"691cd04e5ac03396e20b92d1","slug":"railing-of-ramganga-bridge-in-shahjahanpur-found-broken-vehicle-feared-to-fall-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-158102-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में रामगंगा के पुल की रेलिंग टूटी मिली, वाहन गिरने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में रामगंगा के पुल की रेलिंग टूटी मिली, वाहन गिरने की आशंका
विज्ञापन
अल्हागंज थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी के पुल की टूटी रेलिंग। स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
फोटो :: 50
नदी में तेज बहाव के कारण तलाशने में हो रही मुश्किल, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी
अल्हागंज (शाहजहांपुर)। अल्हागंज थाना क्षेत्र में हुल्लापुर के आगे मंगलवार रात करीब 11 बजे रामगंगा नदी के पुल की 10 मीटर रेलिंग टूटी मिली। किसी बड़े वाहन के गिरने की आशंका के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक रामगंगा के गहरे पानी में वाहन की तलाश जारी थी।
मंगलवार की रात को राहगीरों ने रामगंगा पुल की रेलिंग टूटी देखकर किसी वाहन के गिरने का अंदाजा लगाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाश शुरू की। टूटी रेलिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिकअप या इससे बड़े किसी वाहन से रेलिंग टूटी है।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वाहन ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन नदी में पानी गहरा होने के कारण कुछ पता नहीं चला। नदी का बहाव भी काफी तेज है। नाव के जरिये भी वाहन तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। अल्हागंज के कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश राजपूत ने बताया कि गोताखोरों को सूचना दी गई है। गोताखोरों के साथ फिर से तलाश शुरू कर दिया गया।
सूचना पर सीओ जलालाबाद अजय राय और नायब तहसीलदार रोहित कटियार मौके पर पहुंच गए। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि किसी वाहन के पुल से गिरने की आशंका है। तलाश की जा रही है।
Trending Videos
नदी में तेज बहाव के कारण तलाशने में हो रही मुश्किल, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी
अल्हागंज (शाहजहांपुर)। अल्हागंज थाना क्षेत्र में हुल्लापुर के आगे मंगलवार रात करीब 11 बजे रामगंगा नदी के पुल की 10 मीटर रेलिंग टूटी मिली। किसी बड़े वाहन के गिरने की आशंका के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक रामगंगा के गहरे पानी में वाहन की तलाश जारी थी।
मंगलवार की रात को राहगीरों ने रामगंगा पुल की रेलिंग टूटी देखकर किसी वाहन के गिरने का अंदाजा लगाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाश शुरू की। टूटी रेलिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिकअप या इससे बड़े किसी वाहन से रेलिंग टूटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वाहन ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन नदी में पानी गहरा होने के कारण कुछ पता नहीं चला। नदी का बहाव भी काफी तेज है। नाव के जरिये भी वाहन तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। अल्हागंज के कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश राजपूत ने बताया कि गोताखोरों को सूचना दी गई है। गोताखोरों के साथ फिर से तलाश शुरू कर दिया गया।
सूचना पर सीओ जलालाबाद अजय राय और नायब तहसीलदार रोहित कटियार मौके पर पहुंच गए। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि किसी वाहन के पुल से गिरने की आशंका है। तलाश की जा रही है।