शाहजहांपुर। कलान विकासखंड के बारा खुर्द के मैदान पर जय बाबा वाॅलीबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें फर्रुखाबाद राजेपुर की टीम ने कलान का हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
पहले सेट में राजेपुर ने कलान को 25-18 से हराया। दूसरे सेट में राजेपुर ने बढ़त बरकरार रखते हुए 25-17 से जीत दर्जकर ट्रॉफी जीत ली। विजेता टीम को पूर्व प्रधान पुष्पेंद्र ने पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 5100 रुपये, ट्रॉफी व उप विजेता को 3100 रुपये दिए गए। विजेता टीम के खिलाड़ी कृष्ण, राजकुमार सिंह और अनुराग यादव ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पाया।
इससे पूर्व मुकाबले का शुभारंभ समाजसेवी विनय शर्मा ने फीता काटकर किया। रेफरी भूपेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, सुधांशु कश्यप व शिवम कश्यप रहे। स्कोरिंग अभिषेक सिंह और विवेक प्रताप ने की। अब्दुल खान, श्यामा चरण, मुनीम सिंह, मनोज गुप्ता, राजीव सिंह, श्यामा चरण और संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।