{"_id":"6971133ceebd69becb08bc31","slug":"more-than-ten-thousand-voters-arrived-for-hearings-at-81-locationsfacing-problems-with-documents-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-163585-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: 81 स्थलों पर हुई सुनवाई, दस हजार से ज्यादा मतदाता पहुंचे...दस्तावेजों की दिखी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: 81 स्थलों पर हुई सुनवाई, दस हजार से ज्यादा मतदाता पहुंचे...दस्तावेजों की दिखी परेशानी
विज्ञापन
सरिता रस्तोगी, बाबूजई।
विज्ञापन
शाहजहांपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत बुधवार को नो मैपिंग में शामिल मतदाताओं को जारी नोटिसों पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई। जनपद के छह विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) ने 81 स्थलों पर सुनवाई की। दस हजार से ज्यादा मतदाता सुनवाई के लिए पहुंचे। दस्तावेज नहीं होने पर परेशान दिखाई दिए।
जिले में नो मैपिंग के तहत 1.69 लाख मतदाता हैं। बुधवार को विकास भवन परिसर में पीडी कार्यालय, डीसी मनरेगा, सीवीओ, एसआर कार्यालय में सुबह 10 बजे से ही मतदाता सुनवाई के लिए पहुंचने लगे। भाग संख्या के हिसाब से अलग-अलग कार्यालय में नोटिस के आधार पर मतदाताओं को बुलाया गया था।
मतदाता नोटिस और 12 में से कुछ विकल्पों के साथ मौके पर पहुंचे। मतदाताओं की सूची को चेक किया गया। कंप्यूटर के माध्यम से जानकारी की गई। जो लोग दस्तावेज नहीं लाए थे, उनको लाने के लिए कहा गया। जो लेकर आए थे, उनके दस्तावेज की काॅपी जमा कर ली गई और संशोधन किया गया।
--
बारी-बारी से बुलाकर किया समस्या का समाधान
विकास भवन में मतदाताओं को बैठने के लिए अलग से कुर्सियां डाली गईं। मतदाताओं ने यहां बैठकर जानकारी ली कि उनको किस कार्यालय में जाना है। मतदाताओं को बारी-बारी से कार्यालय में बुलाया गया और उनकी समस्या का समाधान किया गया। इसी तरह से नगर निगम कार्यालय और तहसील और इस्लामिया कॉलेज में मतदाता नोटिस का स्पष्टीकरण कराने के लिए पहुंचे। जिन मतदाताओं का संशोधन कार्य पूरा नहीं हो पाया है, उनको अगली तारीख दिए जाने पर विचार किया जाएगा।
--
तिलहर में चार बूथ बनाए, एडीएम ने लिया जायजा
तिलहर। एसआईआर संशोधन कार्य को लेकर चार बूथ बनाए गए थे। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्र ने एसडीएम सदानंद सरोज के साथ नगर में बनाए गए बूथों और तहसील स्थित बीआरसी का निरीक्षण किया। उन्होंने संशोधन कराने आए लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और बीएलओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीएलओ ने अधिकारियों को बताया कि वर्ष 1987–2003 और 1987–2004 के आधार पर संशोधन कराने वाले कई लोग आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इससे चलते संशोधन कार्य में देरी हो रही है। एडीएम ने बीएलओ और संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लोगों को आवश्यक कागजात की स्पष्ट जानकारी दी जाए। संवाद
--
पहले दिन हुई सुनवाई की स्थिति
विधानसभा एईआरओ की संख्या मतदाताओं की संख्या
कटरा 23 2151
जलालाबाद 11 938
तिलहर 25 5383
पुवायां 04 366
शाहजहांपुर 11 1219
ददरौल 07 551
योग 81 10608
--
लोगों की बात
नोटिस मिलने पर विकास भवन में सीवीओ कार्यालय में सुनवाई के लिए गए थे। संशोधन के लिए प्रपत्र जमा कराए हैं। बताया जा रहा है कि मतदाता सूची में संशोधन हो जाएगा।
- सरिता रस्तोगी, बाबूजई
--
नोटिस मिलने पर मतदाता सूची देखने आए। बताया गया कि प्रपत्रों में कुछ कमी है। उनको जमा करना है। इसके बाद संशोधन हो जाएगा। कुछ पुराने प्रपत्र मांग रहे हैं, इसमें दिक्कत आ रही है।
- मोहम्मद साजिद, कृष्णानगर
--
बीएलओ ने फोन करके बताया कि इस्लामिया इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदाता सूची में संशोधन करा लें। कुछ प्रपत्र मांगे गए हैं। उनको लेकर दोबारा आएंगे।
- रेखा कालरा, कृष्णनगर
--
घर के चार सदस्यों के मतदाता सूची से नाम कट गए हैं। इसका नोटिस आया है। एसआईआर फार्म भरकर जमा किए थे। संशोधन के लिए दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके बाद मतदाता सूची में नाम शामिल होगा।
- कुलदीप, मोहल्ला इमलिया, निगोही।
--
निर्वाचन आयोग के नियम के अनुसार, सूची में नाम शामिल कराने के लिए 30 जून 1987 से पहले पैदा हुए व्यक्ति को केवल अपना पहचान पत्र देना होगा। वहीं, एक जुलाई 1987 से लेकर दो दिसंबर 2004 के बीच पैदा हुए लोगों को अपने साथ ही अपनी माता या पिता में से किसी एक का पहचान पत्र देना होगा। इसके बाद पैदा हुए लोगों को अपने साथ माता और पिता, दोनों का ही पहचान पत्र उपलब्ध कराना होगा। समस्या के समाधान के लिए प्रशासनिक टीम हरसंभव मदद कर रही है।
-धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी / डीएम
Trending Videos
जिले में नो मैपिंग के तहत 1.69 लाख मतदाता हैं। बुधवार को विकास भवन परिसर में पीडी कार्यालय, डीसी मनरेगा, सीवीओ, एसआर कार्यालय में सुबह 10 बजे से ही मतदाता सुनवाई के लिए पहुंचने लगे। भाग संख्या के हिसाब से अलग-अलग कार्यालय में नोटिस के आधार पर मतदाताओं को बुलाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदाता नोटिस और 12 में से कुछ विकल्पों के साथ मौके पर पहुंचे। मतदाताओं की सूची को चेक किया गया। कंप्यूटर के माध्यम से जानकारी की गई। जो लोग दस्तावेज नहीं लाए थे, उनको लाने के लिए कहा गया। जो लेकर आए थे, उनके दस्तावेज की काॅपी जमा कर ली गई और संशोधन किया गया।
बारी-बारी से बुलाकर किया समस्या का समाधान
विकास भवन में मतदाताओं को बैठने के लिए अलग से कुर्सियां डाली गईं। मतदाताओं ने यहां बैठकर जानकारी ली कि उनको किस कार्यालय में जाना है। मतदाताओं को बारी-बारी से कार्यालय में बुलाया गया और उनकी समस्या का समाधान किया गया। इसी तरह से नगर निगम कार्यालय और तहसील और इस्लामिया कॉलेज में मतदाता नोटिस का स्पष्टीकरण कराने के लिए पहुंचे। जिन मतदाताओं का संशोधन कार्य पूरा नहीं हो पाया है, उनको अगली तारीख दिए जाने पर विचार किया जाएगा।
तिलहर में चार बूथ बनाए, एडीएम ने लिया जायजा
तिलहर। एसआईआर संशोधन कार्य को लेकर चार बूथ बनाए गए थे। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्र ने एसडीएम सदानंद सरोज के साथ नगर में बनाए गए बूथों और तहसील स्थित बीआरसी का निरीक्षण किया। उन्होंने संशोधन कराने आए लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और बीएलओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बीएलओ ने अधिकारियों को बताया कि वर्ष 1987–2003 और 1987–2004 के आधार पर संशोधन कराने वाले कई लोग आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इससे चलते संशोधन कार्य में देरी हो रही है। एडीएम ने बीएलओ और संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लोगों को आवश्यक कागजात की स्पष्ट जानकारी दी जाए। संवाद
पहले दिन हुई सुनवाई की स्थिति
विधानसभा एईआरओ की संख्या मतदाताओं की संख्या
कटरा 23 2151
जलालाबाद 11 938
तिलहर 25 5383
पुवायां 04 366
शाहजहांपुर 11 1219
ददरौल 07 551
योग 81 10608
लोगों की बात
नोटिस मिलने पर विकास भवन में सीवीओ कार्यालय में सुनवाई के लिए गए थे। संशोधन के लिए प्रपत्र जमा कराए हैं। बताया जा रहा है कि मतदाता सूची में संशोधन हो जाएगा।
- सरिता रस्तोगी, बाबूजई
नोटिस मिलने पर मतदाता सूची देखने आए। बताया गया कि प्रपत्रों में कुछ कमी है। उनको जमा करना है। इसके बाद संशोधन हो जाएगा। कुछ पुराने प्रपत्र मांग रहे हैं, इसमें दिक्कत आ रही है।
- मोहम्मद साजिद, कृष्णानगर
बीएलओ ने फोन करके बताया कि इस्लामिया इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदाता सूची में संशोधन करा लें। कुछ प्रपत्र मांगे गए हैं। उनको लेकर दोबारा आएंगे।
- रेखा कालरा, कृष्णनगर
घर के चार सदस्यों के मतदाता सूची से नाम कट गए हैं। इसका नोटिस आया है। एसआईआर फार्म भरकर जमा किए थे। संशोधन के लिए दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके बाद मतदाता सूची में नाम शामिल होगा।
- कुलदीप, मोहल्ला इमलिया, निगोही।
निर्वाचन आयोग के नियम के अनुसार, सूची में नाम शामिल कराने के लिए 30 जून 1987 से पहले पैदा हुए व्यक्ति को केवल अपना पहचान पत्र देना होगा। वहीं, एक जुलाई 1987 से लेकर दो दिसंबर 2004 के बीच पैदा हुए लोगों को अपने साथ ही अपनी माता या पिता में से किसी एक का पहचान पत्र देना होगा। इसके बाद पैदा हुए लोगों को अपने साथ माता और पिता, दोनों का ही पहचान पत्र उपलब्ध कराना होगा। समस्या के समाधान के लिए प्रशासनिक टीम हरसंभव मदद कर रही है।
-धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी / डीएम

सरिता रस्तोगी, बाबूजई।

सरिता रस्तोगी, बाबूजई।

सरिता रस्तोगी, बाबूजई।

सरिता रस्तोगी, बाबूजई।
