{"_id":"6971267d501edfaf9902c478","slug":"practical-exams-to-begin-on-the-24th-sector-magistrates-appointed-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-163599-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: प्रयोगात्मक परीक्षा 24 से, सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: प्रयोगात्मक परीक्षा 24 से, सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले 24 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आगाज होगा। जिले के 174 केंद्रों पर परीक्षाओं को सीसी कैमराें की निगरानी में कराया जाएगा। परीक्षा की निगरानी के लिए 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। डीआईओएस ने सकुशल परीक्षा कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकाें को निर्देश दिए हैं।
प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। इंटरमीडियट की प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से प्रारंभ होंगी। बोर्ड से तय परीक्षक परीक्षा लेने के बाद वहीं से ऑनलाइन अंक भी एप पर फीड करेंगे। डीआईओएस ने प्रत्येक केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए हैं कि कैमरों की निगहबानी में परीक्षा कराई जाए और उसकी डीवीआर भी सुरक्षित रखा जाए। दूसरी ओर 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक को दस से बारह स्कूलों की निगरानी का जिम्मा दिया है। इस कार्य में जिलास्तरीय अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियाें की ड्यूटी लगाई है।
-- -- -- -
सीसी कैमरों की सूचनाएं मांगी गईं
18 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा को कराने के लिए जीआईसी में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक केंद्र से डीवीआर समेत अन्य जानकारियाें को मांगा गया है। कंट्रोल रूम के लिए पूर्व में डीआईओएस ने 19 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की है।
--
प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक ऑनलाइन अंक चढ़ाएंगे। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सारी तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षार्थी भयमुक्त होकर परीक्षा दें। संबंधित स्कूल भी संजीदगी के साथ प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराएं।
- हरिवंश कुमार, डीआईओएस
Trending Videos
प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। इंटरमीडियट की प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से प्रारंभ होंगी। बोर्ड से तय परीक्षक परीक्षा लेने के बाद वहीं से ऑनलाइन अंक भी एप पर फीड करेंगे। डीआईओएस ने प्रत्येक केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए हैं कि कैमरों की निगहबानी में परीक्षा कराई जाए और उसकी डीवीआर भी सुरक्षित रखा जाए। दूसरी ओर 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक को दस से बारह स्कूलों की निगरानी का जिम्मा दिया है। इस कार्य में जिलास्तरीय अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियाें की ड्यूटी लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसी कैमरों की सूचनाएं मांगी गईं
18 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा को कराने के लिए जीआईसी में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक केंद्र से डीवीआर समेत अन्य जानकारियाें को मांगा गया है। कंट्रोल रूम के लिए पूर्व में डीआईओएस ने 19 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की है।
प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक ऑनलाइन अंक चढ़ाएंगे। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सारी तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षार्थी भयमुक्त होकर परीक्षा दें। संबंधित स्कूल भी संजीदगी के साथ प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराएं।
- हरिवंश कुमार, डीआईओएस
