{"_id":"68c5c813c642d6653f0ed5fb","slug":"interrogation-of-women-from-the-house-of-the-accused-in-the-salwar-gang-case-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-152683-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: साल्वर गैंग मामले में आरोपियों के घर की महिलाओं से पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: साल्वर गैंग मामले में आरोपियों के घर की महिलाओं से पूछताछ
विज्ञापन

विज्ञापन
शाहजहांपुर। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में सेंध लगाने वाले साल्वर गैंग के सरगना को पकड़ने के लिए आजमगढ़ गई टीम ने उनके घर की महिलाओं को थाने बुलाकर पूछताछ की। उनसे मिले क्लू के आधार पर आजमगढ़ पुलिस की मदद से कार्रवाई तेज कर दी गई है। रिश्तेदारी व संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी गई है।
सात सितंबर को जाॅन नेव संस्थान में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आए बिहार के जिला नवादा के थाना बारिस अली क्षेत्र के भवानी विगहा गांव निवासी विवेक कुमार मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला था कि पिछले साल जून में विवेक कुमार मंडल की मुलाकात बनारस के रेलवे स्टेशन पर आजमगढ़ जिले के थाना अतरौलिया क्षेत्र के बड़ा गांव केशवपुरा निवासी श्याम कृष्ण से हुई थी।
श्याम कृष्ण ने विवेक से अपने साथी जिला आजमगढ़ के थाना अतरौलिया क्षेत्र के गांव भीलमपुर छपरा के नितिश के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 20 हजार देने के लिए कहा। छह सितंबर को विवेक मंडल ने श्याम कृष्ण सिंह के नाम से द्वितीय पाली में हरदोई जिले के आर्चसिया इंटरनेशनल स्कूल, भगोली में परीक्षा दी।
रविवार को विवेक, नितिश के स्थान पर परीक्षा देने शाहजहांपुर आया था। रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी श्याम कृष्ण व नितिश को पकड़ने के लिए आजमगढ़ में है। आरोपियाें के घर पर सिर्फ महिलाएं हैं। उनसे पूछताछ की गई है। संवाद

Trending Videos
सात सितंबर को जाॅन नेव संस्थान में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आए बिहार के जिला नवादा के थाना बारिस अली क्षेत्र के भवानी विगहा गांव निवासी विवेक कुमार मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला था कि पिछले साल जून में विवेक कुमार मंडल की मुलाकात बनारस के रेलवे स्टेशन पर आजमगढ़ जिले के थाना अतरौलिया क्षेत्र के बड़ा गांव केशवपुरा निवासी श्याम कृष्ण से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्याम कृष्ण ने विवेक से अपने साथी जिला आजमगढ़ के थाना अतरौलिया क्षेत्र के गांव भीलमपुर छपरा के नितिश के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 20 हजार देने के लिए कहा। छह सितंबर को विवेक मंडल ने श्याम कृष्ण सिंह के नाम से द्वितीय पाली में हरदोई जिले के आर्चसिया इंटरनेशनल स्कूल, भगोली में परीक्षा दी।
रविवार को विवेक, नितिश के स्थान पर परीक्षा देने शाहजहांपुर आया था। रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी श्याम कृष्ण व नितिश को पकड़ने के लिए आजमगढ़ में है। आरोपियाें के घर पर सिर्फ महिलाएं हैं। उनसे पूछताछ की गई है। संवाद