{"_id":"694d1e3186ef9ec13b0813c9","slug":"lover-brought-his-girlfriend-from-panipat-but-he-cheat-her-and-ran-away-in-shahjahanpur-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: शादी करने के लिए पानीपत से प्रेमिका को लेकर आ गया प्रेमी, चौराहे पर छोड़कर भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: शादी करने के लिए पानीपत से प्रेमिका को लेकर आ गया प्रेमी, चौराहे पर छोड़कर भागा
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:56 PM IST
सार
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में एक युवक विवाहिता को चौराहे पर छोड़कर भाग गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो विवाहिता थाने पहुंची। उसने बताया कि युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर पानीपत से यहां ले आया। अब धोखा देकर भाग गया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepic
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में पानीपत से विवाहिता को लेकर आया युवक उसे चौराहे पर छौड़कर भाग गया। पीड़िता ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत की। पुलिस युवक के गांव पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
Trending Videos
कांट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ कपड़ा मिल में काम करती थी। यहां उसकी मुलाकात मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव मलूकापुर के रहने वाले युवक से हुई। बुधवार को अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर महिला युवक के साथ मीरानपुर कटरा आ गई। रात करीब 12:30 बजे दोनों लोग कटरा के मुख्य चौराहे पर बस से उतरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक का फोन स्विच ऑफ
युवक थोड़ी देर में आने की बात कहते हुए उसे वहीं छोड़कर चला गया। काफी देर तक न लौटने पर महिला ने युवक के मोबाइल पर कॉल की तो वह स्विच ऑफ हो गया। चौराहे पर काफी देर तक परेशान होने के बाद विवाहिता थाने पहुंची।
उसने बताया कि युवक दो महीने पहले संपर्क में आया था। उसने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। वह कोर्ट मैरिज करने के लिए मीरानपुर कटरा लेकर आया था। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि महिला के प्रार्थना पत्र पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है। वह अपने गांव में नहीं मिला। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
