{"_id":"6179b6cb5e4cb4c6b278ea45e0dd7eb8","slug":"mp-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार : कृष्णा राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार : कृष्णा राज
ब्यूरो, अमर उजाला शाहजहांपुर
Updated Sat, 17 Jan 2015 12:26 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सांसद शुक्रवार को खुटार के गांव रौतापुर कलां, अठकोना, रूजहा, सौंफरी, मलिका, लालपुर, सीतापुर सहारू, नरौठा आदि में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को फोन कर समाधान कराने को कहा। इससे पूर्व गांव रौतापुर कलां के गुरुद्वारे पर स्वर्ण सिंह नामधारी, हरपाल सिंह, करनैल सिंह, रंजीत सिंह, हरवेल सिंह, हरविंदर सिंह, गर्जन सिंह, जसविंदर सिंह, जतार सिंह, जागीर सिंह आदि ने उनका स्वागत किया। सांसद ने गांव रामपुर से नवाजपुर तक और पुवायां खुटार मार्ग से चमराबोझी होते हुए टाह तक सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया।
सांसद ने गांव रजमना में पूर्व प्रधान रामलड़ैते वर्मा की पत्नी, गांव नरौठा में पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के पिता सत्यपाल सिंह और गांव अठकोना के हेमराज वर्मा के निधन पर उनके घर जाकर दुख जताया। सांसद के साथ सत्यभान सिंह भदौरिया, देवेश गुप्ता, अवनीश सिंह, राजेश दीक्षित, आदित्यप्रकाश त्रिवेदी, सुनील सिंह, राधेश्याम यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान अभाविप के तहसील संयोजक सोनू मिश्रा, भाजयुमो के शेर सिंह ने मैलानी शाहजहांपुर रेल लाइन बनवाने और खुटार में बस स्टैंड का निर्माण कराने के लिए सांसद को ज्ञापन दिया।

Trending Videos
सांसद ने गांव रजमना में पूर्व प्रधान रामलड़ैते वर्मा की पत्नी, गांव नरौठा में पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के पिता सत्यपाल सिंह और गांव अठकोना के हेमराज वर्मा के निधन पर उनके घर जाकर दुख जताया। सांसद के साथ सत्यभान सिंह भदौरिया, देवेश गुप्ता, अवनीश सिंह, राजेश दीक्षित, आदित्यप्रकाश त्रिवेदी, सुनील सिंह, राधेश्याम यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान अभाविप के तहसील संयोजक सोनू मिश्रा, भाजयुमो के शेर सिंह ने मैलानी शाहजहांपुर रेल लाइन बनवाने और खुटार में बस स्टैंड का निर्माण कराने के लिए सांसद को ज्ञापन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन