निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल के मैदान पर आयोजित निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) में रविवार को निगोही कैपिटल्स और निगोही रॉयल्स के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। यह मैच निगोही कैपिटल्स ने निगोही रॉयल्स से तीन विकेट से जीत लिया।
प्रारंभ में निगोही कैपिटल्स के कप्तान दीप सिंह जोंटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए निगोही रॉयल्स 18 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर महज 94 रन बना सकी। इसमें शोभित ने 22 और नितिन ने 19 रन का योगदान दिया।
कैपिटल्स की ओर से दिवाकर ने तीन और परवेज खां तथा फैज अली ने दो-दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी कैपिटल्स की टीम ने 17.5 ओवर में सात विकेट खोकर 95 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। इसमें कमरुल ने 25 और कप्तान जोंटी ने 18 रन जोड़े। निगोही रॉयल्स के लिए अनिल और रजनीश ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विजेता टीम के परवेज खां को एनपीएल के चेयरमैन नदीम खां ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस दौरान कड़ाके की सर्दी के बावजूद एनपीएल के पूर्व चेयरमैन राजेश सिंह, शाहिद हुसैन गुड्डू, आकिब खां, अरशद खां, असद खां आदि तमाम दर्शक मौजूद रहे।