{"_id":"69308f1abdecfe9cce003ee2","slug":"panchayat-elections-over-43000-duplicate-voters-removed-from-voter-list-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1002-159326-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंचायत चुनाव : वोटर सूची से हटाए गए 43 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचायत चुनाव : वोटर सूची से हटाए गए 43 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। अब तक जनपद में 43 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। इनको मतदाता सूची से हटा दिया गया है। अब तक सत्यापन का 85 फीसदी काम ही हुआ है। एसआईआर अभियान की वजह से कार्य प्रभावित हो रहा है। सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद स्थिति पूरी तरीके से स्पष्ट हो पाएगी।
जिले में 1069 ग्राम पंचायतें हैं। वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव के हिसाब से जिले में मतदाताओं की संख्या 18,41,974 है। सत्यापन से पहले चुनाव आयोग ने संभावना जताई थी कि 2,99,572 मतदाता डुप्लीकेट हैं। अब तक 2,11603 मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। इनमें 43,260 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। इनका नाम सूची से हटा दिया गया है। सत्यापन कार्य पूरा होने पर डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती है।
--
तहसीलों में डुप्लीकेट मतदाताओं की स्थिति
तहसील डुप्लीकेट मतदाता
सदर 7226
कलान 3437
पुवायां 13297
जलालाबाद 3190
तिलहर 16110
कुल 43260
--
23 सितंबर का जारी होगी अनंतिम सूची
पंचायत चुनाव के लिए सत्यापन कार्य 18 जुलाई से शुरू हुआ था। 23 दिसंबर को अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद ही बढ़े और डुप्लीकेट मतदाताओं की पूरी संख्या पता लग पाएगी। एक सप्ताह का समय आपत्तियों के लिए दिया जाएगा। इनके निस्तारण के बाद छह फरवरी को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
--
सत्यापन का कार्य चल रहा है। कार्य पूरा होने के बाद ही डुप्लीकेट मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मतदाताओं की संख्या बढ़ने का डाटा तभी मिल पाएगा। संभावना है कि जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
- राजेश कुमार, एडीओ पंचायत
Trending Videos
जिले में 1069 ग्राम पंचायतें हैं। वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव के हिसाब से जिले में मतदाताओं की संख्या 18,41,974 है। सत्यापन से पहले चुनाव आयोग ने संभावना जताई थी कि 2,99,572 मतदाता डुप्लीकेट हैं। अब तक 2,11603 मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। इनमें 43,260 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। इनका नाम सूची से हटा दिया गया है। सत्यापन कार्य पूरा होने पर डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलों में डुप्लीकेट मतदाताओं की स्थिति
तहसील डुप्लीकेट मतदाता
सदर 7226
कलान 3437
पुवायां 13297
जलालाबाद 3190
तिलहर 16110
कुल 43260
23 सितंबर का जारी होगी अनंतिम सूची
पंचायत चुनाव के लिए सत्यापन कार्य 18 जुलाई से शुरू हुआ था। 23 दिसंबर को अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद ही बढ़े और डुप्लीकेट मतदाताओं की पूरी संख्या पता लग पाएगी। एक सप्ताह का समय आपत्तियों के लिए दिया जाएगा। इनके निस्तारण के बाद छह फरवरी को अंतिम सूची जारी की जाएगी।
सत्यापन का कार्य चल रहा है। कार्य पूरा होने के बाद ही डुप्लीकेट मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मतदाताओं की संख्या बढ़ने का डाटा तभी मिल पाएगा। संभावना है कि जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
- राजेश कुमार, एडीओ पंचायत