{"_id":"69308e678e7aa9ff220790a7","slug":"tc-005-team-emerged-victorious-in-quant-counselling-at-law-college-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-159358-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: लॉ कॉलेज में क्वाइंट काउंसलिंग में टीसी-005 टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: लॉ कॉलेज में क्वाइंट काउंसलिंग में टीसी-005 टीम बनी विजेता
विज्ञापन
शाहजहांपुर में एसएस लॉ कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी व अतिथि। स्रोत: कॉलेज
विज्ञापन
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में क्लाइंट काउंसलिंग प्रतियोगिता काउंसलक्वेस्ट–2025 का आयोजन किया गया। इसमें टीसी-005 ने बाजी मारी।
बुधवार को प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संवेदनशील विषय पर कहानी दी गई। प्रतिभागियों ने उसी पर अधिवक्ता की भूमिका निभाते हुए उकसावे, आत्मरक्षा, जमानत, संभावित धाराओं, बचाव के आधार और अपराध की प्रकृति जैसे प्रमुख विधिक पहलुओं पर परामर्श दिया।
मूल्यांकन समिति में शामिल प्राध्यापक मृदुल शुक्ला, प्रियंक वर्मा, रंजना खंडेलवाल और डॉ. विजय सिंह ने टीसी-005 में शामिल सोमजीत सिंह, प्रबल पांडेय को विजेता घोषित किया। टीम कोड टीसी-014 में शामिल अखिलेश वर्मा और अभिषेक पाल को दूसरा स्थान मिला। टीम कोड टीसी- 004 की शारिका खान और अनन्या वर्मा ने तृतीय स्थान पाया।
इनके अलावा सर्वश्रेष्ठ काउंसल कंडक्ट के लिए पुलकित औदिच्य, कुणाल अग्रवाल और कनक चित्रांश को सम्मानित किया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ क्लाइंट के रूप में गगन अवस्थी, राजवीर, मुशर्रफ खान और शृष्टि दीक्षित को चुना गया।
प्रबंध समिति के सचिव डॉ.अवनीश मिश्रा और प्राचार्य डॉ.जयशंकर ओझा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सौरभ सिंह, सौम्या तोमर, अभिषेक जोशी, अमृत सिंह, तनुष्का माथुर, वैशाली गंगवार, आकृति रस्तोगी, सुभोध, अम्मार अली, आकाश यादव, फलक अख्तर और कशिश का सहयोग रहा।
Trending Videos
बुधवार को प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संवेदनशील विषय पर कहानी दी गई। प्रतिभागियों ने उसी पर अधिवक्ता की भूमिका निभाते हुए उकसावे, आत्मरक्षा, जमानत, संभावित धाराओं, बचाव के आधार और अपराध की प्रकृति जैसे प्रमुख विधिक पहलुओं पर परामर्श दिया।
मूल्यांकन समिति में शामिल प्राध्यापक मृदुल शुक्ला, प्रियंक वर्मा, रंजना खंडेलवाल और डॉ. विजय सिंह ने टीसी-005 में शामिल सोमजीत सिंह, प्रबल पांडेय को विजेता घोषित किया। टीम कोड टीसी-014 में शामिल अखिलेश वर्मा और अभिषेक पाल को दूसरा स्थान मिला। टीम कोड टीसी- 004 की शारिका खान और अनन्या वर्मा ने तृतीय स्थान पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके अलावा सर्वश्रेष्ठ काउंसल कंडक्ट के लिए पुलकित औदिच्य, कुणाल अग्रवाल और कनक चित्रांश को सम्मानित किया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ क्लाइंट के रूप में गगन अवस्थी, राजवीर, मुशर्रफ खान और शृष्टि दीक्षित को चुना गया।
प्रबंध समिति के सचिव डॉ.अवनीश मिश्रा और प्राचार्य डॉ.जयशंकर ओझा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सौरभ सिंह, सौम्या तोमर, अभिषेक जोशी, अमृत सिंह, तनुष्का माथुर, वैशाली गंगवार, आकृति रस्तोगी, सुभोध, अम्मार अली, आकाश यादव, फलक अख्तर और कशिश का सहयोग रहा।