शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में मुमुक्षु क्रिकेट लीग में एसएस कॉलेज की आर्ट-इलेवन की टीम ने एसएस लॉ कॉलेज की एसएसएलसी-इलेवन को 67 रनों से हरा दिया। विजेता टीम के प्रांजल शाही ने शानदार बल्लेबाजी कर जीत में अहम भूमिका निभाई
कॉलेज मैदान पर टॉस जीतकर आर्ट-इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। टीम ने 16 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। डॉ. प्रांजल शाही ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ नौ छक्के व छह चौके लगाकर 87 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसएलसी इलेवन की टीम 16 ओवर में छह विकेट खोकर 162 रन बना सकी।
बल्लेबाज डॉ.नीलू को 62 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने विपक्षी टीम के 30 रन देकर दो विकेट भी लिए। कमेंट्री डॉ.संदीप अवस्थी व डॉ. अंकित अवस्थी ने सुनाई। प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्र, प्रो. प्रभात शुक्ला, डॉ.शालीन सिंह, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ.राजीव कुमार, डॉ.रमेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।