{"_id":"61b6ef0c05a0e344424949da","slug":"shahjahanpur-current-spread-in-the-house-mother-and-son-died-after-being-hit","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाहजहांपुर: घर में करंट फैला, चपेट में आकर मां और बेटे की मौत, पांच घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहजहांपुर: घर में करंट फैला, चपेट में आकर मां और बेटे की मौत, पांच घायल
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Mon, 13 Dec 2021 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार
गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के मकान में सोमवार सुबह करीब पांच बजे करेंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से पत्नी बिट्टा देवी (50) और बेटा उमाशंकर (15) की मौत हो गई। करंट की चपेट में आकर घर के पांच अन्य लोग भी झुलस गए।

मृतक मां और बेटे की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिंधौली के दीवाली गांव में एक घर में करंट लगाने से मांग बेटा की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। करंट लगने से घर के पांच अन्य सदस्य घायल भी हो गए हैं। पुलिस को सूचना कर दी गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
गांव निवासी सुरेंद्र कुमार शिक्षामित्र हैं। उनके मकान में सोमवार सुबह करीब पांच बजे करेंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से पत्नी बिट्टा देवी (50) और बेटा उमाशंकर (15) की मौत हो गई। करंट की चपेट में आकर घर के पांच अन्य लोग भी झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरेंद्र कुमार के घर के बाहर बंधी गाय के ऊपर बिजली की केबल टूटकर गिर गई थी। गाय को बचाने पहुंची बिट्टा देवी को करंट लग गया। फिर एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में एक-एक कर घर के अन्य सदस्य भी करंट की चपेट में आ गए। इसके बाद बिट्टा और उनके बेटे की मौत हो गई।