{"_id":"690a6153b9f0d65a5a06f4e6","slug":"shri-ram-killed-kumbhakaran-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-156869-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: श्रीराम ने किया कुंभकरण का वध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: श्रीराम ने किया कुंभकरण का वध
विज्ञापन
विज्ञापन
देवकली। गांव में चल रहे श्री रामलीला मेले में मंगलवार को अयोध्या धाम से श्री दुर्गा विजय रामलीला मंडली के कलाकारों ने कुंभकरण के वध का मंचन किया। मंचन में दिखाया गया कि लक्ष्मण जी द्वारा मेघनाद का वध कर दिए जाने की सूचना पाकर रावण परेशान हो उठा। उसने गहन निद्रा में लीन अपने भाई कुंभकरण को जगाया और श्रीराम से युद्ध करने के लिए भेजा। युद्ध में प्रभु श्रीराम के हाथों कुंभकरण का वध होते ही श्रद्धालु दर्शक रोमांचित हो उठे और उन्होंने भगवान का जयकारा लगाया। संवाद
000
रावण और बाणासुर संवाद का मंचन
सिंधौली। नखासा मैदान पर चल रही रामलीला में मंगलवार को रावण और बाणासुर के बीच हुए संवाद का मंचन किया गया। कलाकारों ने दिखाया कि राजा जनक द्वारा आयोजित सीता जी के स्वयंवर में कई राजाओं और योद्धाओं ने शिवजी का धनुष उठाने का असफल प्रयास किया। इसी दौरान स्वयंवर में बिना किसी निमंत्रण के पहुंचे रावण से स्वयंवर के सभापति बाणासुर ने उसका परिचय पूछा। इससे रावण कुपित हो उठा। मंचन के दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष रामाधार यादव, उपाध्यक्ष वासुदेव मिश्रा, सचिव वीरपाल यादव, कृष्ण मोहन मिश्रा, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
000
रावण और बाणासुर संवाद का मंचन
सिंधौली। नखासा मैदान पर चल रही रामलीला में मंगलवार को रावण और बाणासुर के बीच हुए संवाद का मंचन किया गया। कलाकारों ने दिखाया कि राजा जनक द्वारा आयोजित सीता जी के स्वयंवर में कई राजाओं और योद्धाओं ने शिवजी का धनुष उठाने का असफल प्रयास किया। इसी दौरान स्वयंवर में बिना किसी निमंत्रण के पहुंचे रावण से स्वयंवर के सभापति बाणासुर ने उसका परिचय पूछा। इससे रावण कुपित हो उठा। मंचन के दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष रामाधार यादव, उपाध्यक्ष वासुदेव मिश्रा, सचिव वीरपाल यादव, कृष्ण मोहन मिश्रा, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन