सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Father kills teenage girl after finding her talking on phone accused father arrested In Shahjahanpur

UP: 'हम तुम्हारी औलाद नहीं... तुम हमारे बाप नहीं', ये शब्द सुन खौल गया खून, पिता ने नाबालिग बेटी को इसलिए मारा

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 05 Nov 2025 12:53 PM IST
सार

शाहजहांपुर के रोजा के सुतनेरा गांव में मंगलवार सुबह रूबी (17) की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग को फोन पर किसी से बात करता देखने से गुस्साए पिता नूर मोहम्मद ने गुस्से में पीटने के साथ ही लाठी से गर्दन दबा दी। सिर में गहरी चोट आने से उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
Father kills teenage girl after finding her talking on phone accused father arrested In Shahjahanpur
shahjahanpur murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर के रोजा के सुतनेरा गांव में मंगलवार की सुबह नूर मोहम्मद ने बेटी रूबी को डंडे से पीटकर मार डाला। बहू सलमा ने बताया कि वह कपड़े धोने के लिए गई हुई थी। जब लौटी तो देखा कि ससुर के हाथ में डंडा था। उनसे कहा कि यह क्या कर दिया। ससुर ने जवाब दिया कि हमने जो किया अच्छा किया, तुम्हारा कुछ नहीं होगा। इस घटना से तुम लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। बोले-हम लोगों से चिल्ला-चिल्लाकर कह देंगे रूबी को हमने मारा है।
Trending Videos


हत्या के बाद सलमा ने पुलिस को बताया कि ननद रूबी की आदतें काफी गलत थीं। वह पिता से कहती थी हम तुम्हारी औलाद नहीं, तुम हमारे बाप नहीं। जो भी दिल करेगा, हम वही करेंगे। ननद दिल्ली में रहकर अरमान नाम के युवक से बात करती थी। शादी की जिद करने पर पति ने उसकी शादी, उसके प्रेमी के साथ तय कर दी थी, लेकिन ससुर की मर्जी नहीं थी। रिश्ता तय होने के बाद भी वह कई लोगों से बात करती थी, जो ठीक नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

हाथ पर मेहंदी से लिख रखा था प्रेमी का नाम
रूबी का करीब दो साल से गांव के ही रहने वाले युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक दिल्ली में रह रहा है। रूबी ने हाथ पर मेहंदी से अपना व प्रेमी युवक का नाम लिख रखा था। उसके ऊपर दिल भी बना दिया था।

Father kills teenage girl after finding her talking on phone accused father arrested In Shahjahanpur
यहीं पर पड़ा मिला था किशोरी का शव - फोटो : संवाद
पिता से करती थी अनाप-शनाप बात
मृतका की भाभी सलमा ने बताया कि ननद की आदतें ठीक नहीं थी। वह ससुर को अनाप-शनाप कहती थी। इससे ससुर नाराज रहते थे। कई बार पिता ने उसके पास मिले मोबाइल तोड़कर तालाब में फेंक दिए थे।

दो मोबाइल किए बरामद
हत्या के बाद पुलिस ने तलाशी ली। तब मृतका के पास दो मोबाइल मिले। पुलिस ने दोनों मोबाइलों को अपने कब्जे में ले लिया। अब पुलिस मोबाइल के नंबरों की सीडीआर निकलवाएगी। इससे साफ होगा कि वह उसकी किस-किस से बात करती थी।
 

नौ साल पूर्व हो गई थी मां की मौत
मृतक की मां की मौत करीब नौ साल पूर्व हो गई थी। पिता ने ही उसे पालापोसा था। वह पिता की बिल्कुल बात नहीं मानती थी। बतातें हैं कि कई वर्ष पहले नूर मोहम्मद राजस्थान में काम करने गए। वहीं से कुर्बान को गोद ले लिया था। कुर्बान उनकी काफी इज्जत करता था।
 

Father kills teenage girl after finding her talking on phone accused father arrested In Shahjahanpur
घटना के बाद घर के बाहर जुटे ग्रामीण - फोटो : संवाद
फोन पर बात करता देख किशोरी को पीटकर मार डाला, आरोपी पिता गिरफ्तार
शाहजहांपुर के रोजा के सुतनेरा गांव में मंगलवार सुबह रूबी (17) की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग को फोन पर किसी से बात करता देखने से गुस्साए पिता नूर मोहम्मद ने गुस्से में पीटने के साथ ही लाठी से गर्दन दबा दी। सिर में गहरी चोट आने से उसकी मौत हो गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि देर शाम आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खेतीबाड़ी करने वाले नूर मोहम्मद बेटी रूबी के अलावा बेटा कुर्बान और बहू सलमा हैं। एसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि रूबी का दिल्ली में रह रहे अरमान नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिद पर भाई कुर्बान ने रूबी के नाबालिग होने के बावजूद उसका रिश्ता अरमान से तय कर दिया था। इसके बावजूद वह दूसरे लड़कों से बात करती थी।

Father kills teenage girl after finding her talking on phone accused father arrested In Shahjahanpur
एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया - फोटो : संवाद
मंगलवार सुबह चाय-नाश्ता करने के बाद नूर मोहम्मद खेत पर, बेटा कुर्बान ऑटो चलाने के लिए रवाना हो गया। बहू सलमा गांव के ही एक घर में सबमर्सिबल पर कपड़े धोने के लिए चली गई। करीब साढ़े दस बजे जब नूर मोहम्मद खेत से वापस घर आया तो देखा कि बेटी रूबी किसी से फोन पर बात कर रही थी। टोकने पर रूबी ने अपने पिता को अपशब्द कह दिए।
 

नाराज नूर मोहम्मद ने कोने में रखी लाठी उठाई और रूबी को पीटना शुरू कर दिया। लाठी के वार से रूबी का सिर फट गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। नूर मोहम्मद का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने लाठी को बेटी की गर्दन पर रख दिया। वहीं, घर में शोर-शराबा सुनकर घर आई बहू सलमा ने ससुर को रोका, लेकिन तब तक रूबी की मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। लाठी को कब्जे में ले लिया है।
 

पहले भी हो चुकी घटनाएं
गर्भवती होने पर पिता ने बेटी को मार दिया था

सन 2020 में सिंधौली क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। पिता को अपनी पुत्री पर अवैध संबंधों का शक था। पिता को सूचना मिली कि उसकी नाबालिग पुत्री गर्भवती हो गई है। इससे नाराज होकर पिता ने नाबालिग पुत्री को मौत के घाट उतार दिया था।
 

प्रेमी से शादी की जिद पर दी थी बेटी की हत्या
थाना परौर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 16 साल की बेटी की हत्या कर दी थी। उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बेटी प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed