UP News: इस जिले में यातायात नियमों को रौंद रहे बाइक चालक, हेलमेट न लगाने पर 3.73 लाख लोगों के चालान
यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद तमाम लोग वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बरेली में बीते 10 महीनों में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 3,73,691 लोगों के चालान काटे गए हैं।
विस्तार
बरेली में शहरवासियों ने इस साल भी एक जनवरी से 31 अक्तूबर तक यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस अवधि में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 3,73,691 लोगों के चालान काटे गए। नियम उल्लंघन के दूसरे मामलों में भी कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस कार्यालय के मुताबिक इस साल सर्वाधिक चालान हेलमेट के बिना वाहन चलाने वालों के काटे गए। इनके साथ ही पार्किंग के नियम तोड़ने पर 37784 लोगों के चालान काटे गए। पार्किंग के नियम तोड़ने पर 37784 लोगों के चालान काटे गए।
गति नियमों की अनदेखी पर 31781, वाहन संचालन का लाइसेंस नहीं दिखाने पर 23595, गलत नंबर प्लेट पर 5704, बिना संकेत लाइन बदलने के 5500, बिना बीमा के वाहन चलाने पर 4848, अन्य तरह से नियम उल्लंघन पर 4785, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 4183, प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं दिखाने पर 3383 और आरसी नहीं दिखाने पर 1677 चालान काटे गए।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: किसी ने झाड़ियों में फेंका नवजात शिशु, कुत्तों ने नोच खाया; जांच में जुटी पुलिस
एसपी यातायात बोले- लोगों को किया जा रहा जागरूक
एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि शहरवासियों को लगातार यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर प्रतिबंध का नियम भी लोगों को जागरूक करने के लिए ही है, इसके बावजूद दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनने में लापरवाही बरत रहे हैं। अगर लोग खुद ही सजग हो जाएं तो पुलिस को चालान या अन्य कार्रवाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। चौराहों पर कैमरे लगाकर भी यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
हादसे में बेटे को खोने वाले सुरेश ने की हेलमेट लगाने की अपील
हेलमेट न पहनने से हो रही युवाओं की मौतों का दंश परिवार झेल रहा है। गांव पदमी निवासी मुकेश की मौत से आहत उनके पिता सुरेश कुमार उस मनहूस दिन को याद कर आंखें नम कर लेते हैं जब उनका बेटा उनसे हमेशा के लिए जुदा हो गया। वह बताते हैं कि 21 अक्तूबर को यह घटना हुई थी। गांव बीसलपुर के पास दो बाइक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई थीं। इस दुर्घटना में सात लोग घायल हुए थे।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार उनके बेटे मुकेश का सिर सड़क पर लगने से उन्हें गंभीर चोट आईं और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। अगर मुकेश हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच जाती। सुरेश कहते हैं कि जवान बेटे की अर्थी को कंधा देना सहज नहीं होता, वह लोगों से अपील करते हैं कि घर से बाइक या स्कूटी पर बिना हेलमेट कतई न निकलें, जिससे कम से कम आपकी जान बची रहे।