शाहजहांपुर। भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान जांच शिविर में बुधवार को गांठ बंधन का तरीका बताया गया। स्काउट-गाइड को सेवा भाव की विभिन्न जानकारियां दी गईं।
रोटी गोदाम स्कूल परिसर में स्काउट-गाइड ने प्रतिज्ञा की। झंडा गीत के बाद उन्हें गांठें बांधने का तरीका बताया गया। इसके साथ ही गैजेट बनाने का तरीका सिखाया गया। स्काउट गाइड ने प्रतिज्ञा भी की। प्रत्येक टोली ने चार्ट बनाए। स्काउट की शेर टोली व गुल्हड़ टोली ने मीनारें बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने पुल निर्माण की तैयारी की।
जिला स्काउट मास्टर निकहत परवीन व जिला गाइड कैप्टन दपिंदर कौर ने बताया कि जांच शिविर में सिंधौली, भावलखेड़ा, ददरौल, कांट, जलालाबाद, मिर्जापुर, कलान, तिलहन नगर व ग्रामीण की स्काउट गाइड की टीमें शामिल हो रही हैं। संवाद