{"_id":"690b3cc6b5e2383e96036504","slug":"three-day-urs-celebrated-at-astana-alia-jhanda-kalan-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-156917-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: आस्ताना आलिया झंडा कलां में तीन दिवसीय उर्स मनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: आस्ताना आलिया झंडा कलां में तीन दिवसीय उर्स मनाया
विज्ञापन
शाहजहांपुर में आस्ताना आलिया में कुल के बाद कव्वाली पेश करते कव्वाल। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
जायरीन ने मजारों पर गुलपोशी और चादरपोशी कर दुआएं मांगीं
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। मोहल्ला झंडा में आस्ताना आलिया झंडा कलां के बुजुर्गाने दीन का तीन दिवसीय सालाना उर्स अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। जायरीन ने मजारों पर गुलपोशी व चादरपोशी कर दुआएं मांगी।
बुधवार सुबह दस बजे कुल शरीफ की शुरुआत कुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई। आस्ताना आलिया झंडाकलां के हजरत सैयद शाह फतेह अली मियां, सैयद तजम्मुल हुसैन उर्फ जम्मन मियां, शाह सैयद अहमद हुसैन मियां बेबाक, सैयद जहूरुल हसनैन उर्फ कल्लन मियां, सैयद मोहम्मद अहमद उर्फ जीलानी मियां, सैयद अहमद उर्फ सद्दू मियां का उर्स मनाया गया।
इस मौके पर हाफिज मोहम्मद आलम बरकाती ने तकरीर की। कुलशरीफ की रस्म अदा करने के बाद हाफिज मोहम्मद आलम बरकाती ने मुल्क व कौम की अमन और खुशहाली की दुआ की। मंगलवार रात महफिल-ए-समा में कव्वाल वसीम वारसी, मासूम हसन साबरी, अरशद राजा ने सूफियाना कलाम सुनाकर जायरीन को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर सज्जादानशीन सैयद ज़ुन्नूरैन उर्फ इम्मू मियां, हाफिज मोहम्मद असलम, हाफिज मोहम्मद कामिल, सैयद गुफरान, सैयद इमरान, सैयद उस्मान, नसीम खां मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। मोहल्ला झंडा में आस्ताना आलिया झंडा कलां के बुजुर्गाने दीन का तीन दिवसीय सालाना उर्स अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। जायरीन ने मजारों पर गुलपोशी व चादरपोशी कर दुआएं मांगी।
बुधवार सुबह दस बजे कुल शरीफ की शुरुआत कुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई। आस्ताना आलिया झंडाकलां के हजरत सैयद शाह फतेह अली मियां, सैयद तजम्मुल हुसैन उर्फ जम्मन मियां, शाह सैयद अहमद हुसैन मियां बेबाक, सैयद जहूरुल हसनैन उर्फ कल्लन मियां, सैयद मोहम्मद अहमद उर्फ जीलानी मियां, सैयद अहमद उर्फ सद्दू मियां का उर्स मनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर हाफिज मोहम्मद आलम बरकाती ने तकरीर की। कुलशरीफ की रस्म अदा करने के बाद हाफिज मोहम्मद आलम बरकाती ने मुल्क व कौम की अमन और खुशहाली की दुआ की। मंगलवार रात महफिल-ए-समा में कव्वाल वसीम वारसी, मासूम हसन साबरी, अरशद राजा ने सूफियाना कलाम सुनाकर जायरीन को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर सज्जादानशीन सैयद ज़ुन्नूरैन उर्फ इम्मू मियां, हाफिज मोहम्मद असलम, हाफिज मोहम्मद कामिल, सैयद गुफरान, सैयद इमरान, सैयद उस्मान, नसीम खां मौजूद रहे।