सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Vishwakarma Jayanti celebrated with devotion, havan and puja were also performed

Shahjahanpur News: श्रद्धा से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, हवन-पूजन भी हुए

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
Vishwakarma Jayanti celebrated with devotion, havan and puja were also performed
मोहल्ला हुण्डाल खेल में भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव अवसर पर पूजन करते विश्वकर्मा सेल्फ केयर टीम
विज्ञापन
शाहजहांपुर। देव शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने अपने प्रतिष्ठान पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
loader

हनुमत धाम स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में शृंगार पूजा, यज्ञ व अखंड रामचरितमानस के पाठ का आयोजन किया गया। बरेली मोड़ स्थित विश्वकर्मा पार्क में यज्ञ का आयोजन किया गया। बंडा के विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा यज्ञ, कन्या भोज, भंडारा का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिंधौली में शंकर वेल्डिंग वर्कशॉप, राम सनेही शर्मा के प्रतिष्ठान व ग्राम पिपरिया दास के विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा यज्ञ का आयोजन किया गया। ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान नरेश पांचाल, सर्वेश सचान, पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला, कमलेश शर्मा संत कुमार विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, राम रतन शर्मा, विष्णु दयाल शर्मा, बागेश्वर दयाल शर्मा, मनसुख शर्मा, रामदास शर्मा, विकास शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के संघ भवन में सुंदरकांड का पाठ किया गया। अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल, सर्वेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल राठौर, रामपाल भोजवाल, उपमंत्री बीरेश कुमार, धनीराम आदि मौजूद रहे। राजकीय वाहन चालक महासंघ के जिला मंत्री स्वामी दयाल प्रजापति ने आभार व्यक्त किया।

--
रेलवे, आईटीआई, विद्युत उपकेंद्र और चीनी मिल में हुई कलपुर्जों की पूजा

रोजा। आईटीआई, रेलवे परिसर, विद्युत उपकेंद्र और चीनी मिल में भगवान विश्वकर्मा के साथ कलपुर्जों का भी पूजन किया गया। आईटीआई काॅलेज में प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने उपकरणों की पूजा-अर्चना की। रेलवे के टीआरडी कार्यालय में भी भगवान विश्वकर्मा और कलपुर्जों का पूजन होने के बाद भंडारा आयोजित किया गया। विद्युत उप केंद्र परिसर में एसडीओ आशीष कुमार मिश्रा, जेई अजय कुमार यादव आदि ने पूजन और आरती की। चीनी मिल कारखाना परिसर में सुबह आचार्य जितेंद्र मिश्रा ने विश्वकर्मा पूजन कराया। इसमें मिल के अधिशासी अध्यक्ष पंकज गोयनका, अधिशासी उपाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, प्रोडक्शन हेड प्रदीप कुमार तोमर, अकाउंट हेड मोइन खां, एचआर हेड सौरभ दुबे समेत तमाम कर्मचारी शामिल रहे। संवाद


तिलहर चीनी मिल में किया गया पूजन


तिलहर। सहकारी चीनी मिल परिसर में प्रधान प्रबंधक शैलेंद्र अस्थाना और मिल संचालक मंडल के सदस्य दोदराम कुशवाहा ने मिल कर्मियों के साथ भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की पूजा-अर्चना की। दमनेश कुमार राय, महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। खुदागंज के महादेवन मंदिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा के पश्चात अपने कार्य में प्रयोग होने वाले यंत्रों की भी पूजा की। पूजन के दौरान राम भरोसे शर्मा, रघुवीर शर्मा, राकेश शर्मा, भाई लाल शर्मा, इंद्रपाल शर्मा, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद

मोहल्ला हुण्डाल खेल में भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव अवसर पर पूजन करते विश्वकर्मा सेल्फ केयर टीम

मोहल्ला हुण्डाल खेल में भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव अवसर पर पूजन करते विश्वकर्मा सेल्फ केयर टीम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed