सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   While challans have increased significantly, the number of people wearing helmets has not.

Shahjahanpur News: चालान तो खूब बढ़े, हेलमेट लगाने वालों की संख्या नहीं

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
While challans have increased significantly, the number of people wearing helmets has not.
रोजा में हरदोई बाईपास पर फड़ पर लगे हेलमेट। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस ने शिकंजा कसा है। गत वर्ष की तुलना में इस बार काफी ज्यादा चालान किए गए हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2024 में जनवरी से अक्तूबर तक हेलमेट नहीं लगाने वाले 12276 लोगों के चालान किए गए थे। इस साल यह संख्या 67913 तक पहुंच गई है। बावजूद इसके हेलमेट लगाने वालों की संख्या नहीं बढ़ी है।
Trending Videos


यातायात नियमों का पालन कराने व लोगाें को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाते हैं। शहर में सबसे ज्यादा चालान होते हैं। प्रत्येक चौराहे पर बिना हेलमेट वालों को दबोचने में यातायातकर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद लोग हेलमेट लगाकर चलने को तैयार नहीं हैं। इसके चलते हादसा होने का डर भी बना रहता है। हेलमेट के उपयोग के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीओ यातायात संजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 10 माह में 12276 वाहनों के चालान किए गए। स्मार्ट सिटी में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अधिक कर्मी लगाए गए। जिसके बाद इस वर्ष जनवरी से अब तक 67913 लोगों के चालान किए गए हैं।
--
नौ सौ वाहन ब्लैक लिस्ट, थानों में भेजी सूची

परिवहन विभाग ने पांच लंबित चालान वालों पर शिकंजा कसा है। ऐसे करीब नौ सौ वाहनों को ब्लैक लिस्ट किया है। सीओ यातायात संजय कुमार के अनुसार, ब्लैक लिस्ट किए वाहनों की सूची को थानों में भेजा गया है। ऐसे वाहन तलाश कर सीज किए जाएंगे।
----



फड़ पर बिक रहे हेलमेट, दुर्घटना के बजाय सिर्फ चालान से हैं बचाते

रोजा। पुलिस का शिकंजा कसने के बाद हेलमेट की बिक्री में इजाफा हुआ है। लोग आईएसआई मार्का हेलमेट के बजाय कम कीमत वाला हेलमेट खरीदकर खुद का चालान होने से बचा रहे हैं। दुकानदार के अनुसार, कम कीमत वाले हेलमेट ही सबसे ज्यादा बिकते हैं।

हेलमेट का उपयोग दुर्घटना में सिर बचाने के लिए होता है, लेकिन लोग हेलमेट को सिर्फ चालान से बचने के लिए लगा रहे हैं। मंगलवार को हरदोई बाइपास के पास दुकानदार ने फड़ पर हेलमेट को सजा रखा था। रंग-बिरंगे हेलमेट का ज्यादा क्रेज है। दुकानदार ने बताया कि अलग-अलग कीमत के हेलमेट को लोग पसंद करते हैं। 250से लेकर 1800 रुपये तक का हेलमेट उसके पास उपलब्ध है। निन्जा, ग्लेशियन, हाई क्वालिटी, सूमो आदि नाम से हेलमेट बिकते हैं। जबकि आईएसआई मार्का हेलमेट भी उपलब्ध है। हेलमेट की कोई जांच नहीं होने के कारण कम कीमत वाले ही हेलमेट की बिक्री की होती है। संवाद



--
आईएसआई मार्का हेलमेट ही बेहतर होता है। सड़क किनारे बिकने वाले हेलमेट उपयोगी नहीं है। दुर्घटना होने पर इससे सिर में चोट का डर रहता है। इसके लिए लोगों को खुद जागरूक होने की आवश्यकता है।



- संजय कुमार, सीओ यातायात
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed