{"_id":"68f8837fc45feeaecf0072e0","slug":"woman-gave-pesticide-to-son-and-drank-it-herself-both-died-in-shahjahanpur-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: दस साल के बेटे को खाने में सल्फास देकर मां ने खुद भी खाया, दोनों की मौत; इसलिए उठाया आत्मघाती कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: दस साल के बेटे को खाने में सल्फास देकर मां ने खुद भी खाया, दोनों की मौत; इसलिए उठाया आत्मघाती कदम
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 22 Oct 2025 12:52 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुद कीटनाशक पी लिया, फिर अपने 10 साल के बेटे को खाने में मिलाकर दे दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
मां-बेटे की मौत के बाद घर में जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर गंगा में बच्चों में हुए विवाद के बाद पंकज अग्निहोत्री की पत्नी आरती देवी (32) ने दस वर्षीय इकलौते बेटे प्रतीक को सल्फास का पाउडर खिलाकर खुद भी खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर दोनों को सीएचसी ले जाया गया, वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।
Trending Videos
खेतीबाड़ी करने वाले पंकज के पास उनकी भांजी सुष्मिता रहती है। सुष्मिता के ही साथ प्रतीक बंडा के गुरु तेग बहादुर स्कूल में पढ़ाई करता था। मंगलवार शाम करीब सात बजे किसी बात पर सुष्मिता और प्रतीक में झगड़ा हो गया। इसे लेकर पंकज और पत्नी आरती में विवाद हो गया। सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने बताया कि विवाद शांत हुआ देखकर पंकज बंडा में रामलीला मेला देखने चले गए। रात करीब आठ बजे नाराज आरती ने बेटे प्रतीक को सल्फास मिला भोजन खिला दिया। फिर खुद भी खा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर की जांच
दोनों की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने पंकज को सूचना दी। रात दस बजे दोनों को बंडा सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। परिजन शवों का अंतिम संस्कार चुपके से करना चाहते थे, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। एसपी ग्रामीण दीक्षा भांवरे अरुण और सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने मौके का निरीक्षण किया है।
एसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि मामला घरेलू विवाद का है। सुष्मिता ने पुलिस को बताया कि आरती देवी ने सल्फास का पाउडर खाया। पंकज बंडा कस्बे में ही कीटनाशक की एक दुकान पर काम करता है। संभवत: पंकज ने वहीं से गेहूं के लिए यह पाउडर लाकर रखा होगा। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
दोनों की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने पंकज को सूचना दी। रात दस बजे दोनों को बंडा सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। परिजन शवों का अंतिम संस्कार चुपके से करना चाहते थे, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। एसपी ग्रामीण दीक्षा भांवरे अरुण और सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने मौके का निरीक्षण किया है।
एसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि मामला घरेलू विवाद का है। सुष्मिता ने पुलिस को बताया कि आरती देवी ने सल्फास का पाउडर खाया। पंकज बंडा कस्बे में ही कीटनाशक की एक दुकान पर काम करता है। संभवत: पंकज ने वहीं से गेहूं के लिए यह पाउडर लाकर रखा होगा। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
