{"_id":"639f6c7048777a58d5151bf3","slug":"youth-raped-girl-sent-to-jail-shahjahanpur-news-bly5073583131","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: पड़ोस के युवक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, भेजा गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: पड़ोस के युवक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, भेजा गया जेल
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 19 Dec 2022 08:00 AM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार को पीड़िता पिता के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण संजीव वाजपेयी से मिली। उन्होंने पुलिस कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने पिता की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चालान कर दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
पुवायां। पड़ोस के एक युवक ने घर में अकेली बालिका को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। शनिवार को पीड़िता पिता के साथ एसपी ग्रामीण से मिली थी। अधिकारी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जेल भेज दिया है।

एक गांव निवासी व्यक्ति 16 दिसंबर दोपहर दो बजे खेत पर गया था। घर पर उसकी पत्नी और 11 वर्षीय बालिका ही थी। कुछ देर बाद मां पड़ोस के घर चली गई तो बालिका अकेली रह गई। मौका पाकर पड़ोस का युवक घर में घुस आया और बालिका को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। तभी बालिका की मां घर आ गई और युवक को पकड़ लिया। वह शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देता हुआ भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पीड़िता पिता के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण संजीव वाजपेयी से मिली। उन्होंने पुलिस कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने पिता की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चालान कर दिया। कोर्ट से उसे जेल भेजा गया है।