{"_id":"697baf71dfaa79c82c0a37c7","slug":"a-huge-pile-of-garbage-has-accumulated-on-teetaron-road-in-garhi-abdullah-khan-causing-distress-to-the-residents-shamli-news-c-26-1-sal1002-158488-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: गढ़ी अब्दुल्ला खां में तीतरों रोड पर गंदगी का अंबार, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: गढ़ी अब्दुल्ला खां में तीतरों रोड पर गंदगी का अंबार, लोग परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गढ़ीपुख्ता। गढ़ी अब्दुल्ला खां गांव में मुख्य बाजार से तीतरों जाने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार होने से ग्रामीणों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
सड़क किनारे घरों से निकलने वाला कचरा रास्ते पर जमा होने के कारण बच्चे, मंदिर के श्रद्धालु और रोजाना आने-जाने वाले ग्रामीण मुंह ढककर चलने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। मौनीश खान ने बताया कि स्कूल के बच्चों और मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी से गुजरना पड़ता है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बना रहता है।
शुभम सैनी ने कहा कि मोहल्लेवासियों में आक्रोश है। पिछली बार ग्रामीणों ने स्वयं चंदा इकट्ठा कर सफाई कराई थी।
विजय सैनी ने बताया कि शनि देव मंदिर और प्राचीन शिवालय के श्रद्धालुओं को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। छोटे बच्चों को परेशानी अधिक है।
सूर्य प्रताप सिंह सैनी ने कहा कि गांव के चारों मुख्य रास्तों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
Trending Videos
गढ़ीपुख्ता। गढ़ी अब्दुल्ला खां गांव में मुख्य बाजार से तीतरों जाने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार होने से ग्रामीणों और राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
सड़क किनारे घरों से निकलने वाला कचरा रास्ते पर जमा होने के कारण बच्चे, मंदिर के श्रद्धालु और रोजाना आने-जाने वाले ग्रामीण मुंह ढककर चलने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। मौनीश खान ने बताया कि स्कूल के बच्चों और मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी से गुजरना पड़ता है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुभम सैनी ने कहा कि मोहल्लेवासियों में आक्रोश है। पिछली बार ग्रामीणों ने स्वयं चंदा इकट्ठा कर सफाई कराई थी।
विजय सैनी ने बताया कि शनि देव मंदिर और प्राचीन शिवालय के श्रद्धालुओं को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। छोटे बच्चों को परेशानी अधिक है।
सूर्य प्रताप सिंह सैनी ने कहा कि गांव के चारों मुख्य रास्तों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
